Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम गहलोत ने अपने में बजट में राज्य के लिए की गईं कुछ मुफ्त योजनाओँ को लागू करने में बदलाव कर दिया है। पहले इन योजनाओं को इसी माह अप्रैल में ही लागू होना था। जिनमें 100 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को मोबाइल, फ्री उज्जवला, 500 रुपए में गैस प्रमुख थी। अब इन योजनाओं के लाभ के लिए अभी राज्य की जनता को और इंतजार करना पड़ेगा। जानें किन योजनाओं को लागू करने में सीएम गहलोत ने बदलाव कर दिया है…
मुफ्त राशन किट योजना में बदलाव
राजस्थान में अब 25 मई 2023 से हर माह एक मंहगाई राशन किट मिलना शुरू होगी, जो राज्य के 75 लाख परिवारों को दी जाएगी। इस किट में रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाली खाने पीने की वस्तुओं दी जाएंगी। जिसमें हल्दी, नमक,चीनी, तेल,मिर्च ,धनिया,जीरा सहित अन्य सामग्री दी जाएगी।
किसानों और जनता को फ्री बिजली में बदलाव
गहलोत सरकार ने सबसे बड़ी फ्री बिजली योजना में भी बदलाव कर दिया है। अब राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बजट में घोषित 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ 1 मई 2023 से दिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के किसानों को भी इस योजना के तहत 2000 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था । किसानों को फ्री बिजली का लाभ 1 जून 2023 से दिया जाएगा।
बढ़ी हुई पेंशन मिलने में बदलाव
समाज कल्याण विभाग की तरफ से दी जाने वाली पेशन जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन सीएम ने बजट में बढ़ाकर 1 हजार रुपए की थी। वो 1 जून 2023 से लाभार्थियों के खाते में आएगी। ये बढ़ी हुई पेंशन को मई 2023 से लागू किया जाएगा। जिसका भुगतान जून में होगा।
इसे भी पढ़ेंःRajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में घमासान, CM Ashok Gehlot के खिलाफ अनशन करेंगे Sachin Pilot
चिरंजीवी योजना में बदलाव
राज्य के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित चिरंजीवी योजना का लाभ इस महीने की 24 अप्रैल से मिलना शुरू होगा। जिसमें जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य के तहत इलाज की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया गया था। इसके चिरंजीवी दुर्घटना बीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है। इसे भी 24 अप्रैल से लागू किया जाएगा।
उज्जवला परिवारों को 500 रुपए में गैस
इस योजना में उज्जवला परिवारों को 500 रुपए मे गैस सिलेंडर देने की योजना 1 अप्रैल से लागू कर दी गई है। जिनकी डिलीवरी 24 अप्रैल से शुरू होगी। अब इस योजना में बीपीएल परिवारों तथा उज्जवला परिवारों के लिए सब्सिडी अलग-अलग है। इसको बदलने की योजना बनाई जा रही है।