Saturday, November 2, 2024
Homeपॉलिटिक्सRajasthan Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन संवाद, एक बार...

Rajasthan Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन संवाद, एक बार फिर इन जिलों का दौरा करेंगे CM Gehlot

Date:

Related stories

‘अनुभव की कमी बन रही CM पद के रास्ते का रोड़ा’! जानें मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर क्या है महंत बालकनाथ के दावे

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद से सूबे में मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्सा-कस्सी जारी है। बता दें कि भाजपा ने राज्य की 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

‘पं नेहरु का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक,’ बाल दिवस पर पूर्व PM को याद कर ये बोले सचिन पायलट

Rajasthan News: आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती है। इस अवसर पर देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग उन्हें याद कर जन्य जयंती के इस मौके पर उन्हें नमन कर रहे हैं।

PM मोदी ने राजस्थान को दी हजारों करोड़ की सौगात, जयपुर के बाद जोधपुर के सियासी समीकरण को साधने की तैयारी में BJP

Rajasthan News: रेतीले राज्य राजस्थान में मौसम के साथ सियासत में भी गर्माहट देखने को मिल रही है। राजस्थान में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

राजस्थान के सियासी रण में बिना CM फेस के उतरने की तैयारी में BJP! जानें वसुंधरा राजे के अलावा और कौन हैं दावेदार के...

Rajasthan News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान सूबे की सियासी समीकरण पर सूब विचार-विमर्श होने की खबर भी है। कहा जा रहा है कि भाजपा इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए ही चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है।

CM गहलोत के मिशन 2030 यात्रा की हुई शुरुआत, 9 दिनों में होगा 18 जिलों का दौरा; राजस्थान को नंबर वन बनाने की तैयारी

Rajasthan News: सियासत के दृष्टिकोण से राजस्थान उन राज्यों में से एक है जहां एक कार्यकाल के बाद से सत्ता पलट जाती है। इसको लेकर बीते तीन दशकों तक का उदाहरण दिया जाता है। अब इस क्रम में सूबे से एक अलग खबर सामने आ रही है।

Rajasthan Politics:  राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस में मची अंदरूनी कलह ने पार्टी आलाकमान के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जयपुर में 5 घंटे के अनशन ने केंद्रीय रणनीतिकारों को ऐसा फंसा दिया है कि पायलट के खिलाफ उसके तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। जहां कमलनाथ के हस्तक्षेप से  एक्शन लेने की शंकाएं ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही हैं। तो सीएम गहलोत गुटबाजी के खतरे से सहमे संगठन की नब्ज टटोलने जिलों के दौरों पर जा रहे हैं। जहां स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वन टू वन संवाद कार्यक्रम करेंगे।

कमलनाथ हुए सक्रिय तो आलाकमान पड़ी नरम

बता दें पायलट के अनशन से आलाकमान को बुरी तरह फंसा दिया है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। अनशन के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के तेवरों को देख ये लग रहा था कि इस बार कोई बड़ी कार्रवाई पायलट के खिलाफ दिल्ली हाईकमान करेगा। लेकिन एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के इस मुद्दे पर एंट्री करने से हाईकमान के तेवर नरम  पड़ गए हैं। राहुल गांधी ने पायलट के प्रति वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते कहा पायलट पर किसी भी तरह की कार्रवाई न की जाए।

इसे भी पढ़ेःAtiq Ahmed Shot Dead: अतीक-अशरफ की हत्या के बाद बड़ा फैसला, पत्रकारों की सुरक्षा 

पायलट बोले-अनशन पार्टी के खिलाफ नहीं

गुरुवार रात कमलनाथ के दिल्ली आवास पर हुई एक बैठक में सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि अनशन न तो पार्टी के खिलाफ था औ न ही राज्य सरकार के। मुझे सिर्फ ये संदेश देना था कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 का विधानसभा चुनाव राज्य की जनता से वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़कर जीता था। चार साल तक जब इस पर कोई जांच नहीं हुई तो इस बार किस तरह जनता के बीच जाकर सफाई कैसे देंगे। जबकि एक-डेढ़ साल से जांच के लिए पत्र लिख रहा हूं।

सीएम करेंगे संगठन से संवाद

अंदरुनी कलह और पायलट के अनशन के बीच सीएम गहलोत एक बार फिर संगठन की नब्ज टटोलने जिलों के दौरों पर निकल रहे हैं। उनके साथ प्रदेश प्रभारी रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी के मुताबिक 17 अप्रैल 2023 से राज्य के जिलों के दौरों पर निकलेंगे। इसके साथ ही 19 अप्रैल को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में एक वर्कशॉप की जाएगी। जिसमें पार्टी के ऐआईसीसी और पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश पदाधिकारी,सांसद ,पूर्व सांसद और सांसद प्रत्याशी, पूर्व कमेटी अध्यक्ष, राज्य मंत्रिमंडल,विधायक,पूर्व विधायक और विधायक प्रत्याशी, जिला कमेटी अध्यक्ष,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभाग, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे। जिससे स्थानीय मुद्दों के बारे में रिपोर्ट ली जाएगी साथ ही चुनाव रणनीतियों के मुताबिक आवश्यक दिशा-निर्देश भी देगी।

इसे भी पढ़ेःKarnataka Election 2023: नामांकन के बाद बोले CM Bommai- ‘BJP के कामों के आधा

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories