Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। एक बार फिर कांग्रेस में रार दिख रही है। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने का ऐलान किया है।
11 अप्रैल को एक दिवसीय अनशन (Rajasthan Politics)
सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के दिन यानी 11 अप्रैल को एक दिवसीय अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब 5-6 महीने का समय बचा हुआ है तो हमें कार्रवाई कर बताना चाहिए। प्रदेश में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: 26 अप्रैल को होगा दिल्ली मेयर चुनाव, 31 मार्च को खत्म हुआ था मेयर का कार्यकाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया गहलोत का एक वीडियो
वहीं, सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत के बयान का एक पुराना वीडियो भी दिखाया। इस वीडियो में सीएम गहलोत तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। साथ ही बजरी माफिया और शराब माफिया को लेकर बयान दे रहे हैं। पायलट ने कहा कि साढ़े चार साल पहले हमने खान घोटाले में 45 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था। लेकिन अब तक ये मामला सीबीआई को नहीं दिया गया है।
कार्रवाई कर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी दिखाएं सरकार
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। सरकार को कार्रवाई कर दिखाना चाहिए कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। वहीं, दिखाए गए वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे कुछ विरोधी मिलीभगत होने का भ्रम फैला सकते हैं। लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है।