Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मौसम में एका-एक बदलाव देखने को मिला है और राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में अब राजस्थान के लोग बारिश से राहत चाहते हैं ताकि काम-काज एक बार फिर सामान्य हो सके और आम जनजीवन पटरी पर लौट सके। हालाकि मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलती नजर आ रही है।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों में 10 अगस्त यानी आज से 12 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसमें जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जैसे जिले शामिल हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बिकानेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर और नागौर जैसे जिलों में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलती नजर आ रही है। (Rajasthan Weather Update)
भारी वर्षा की चेतावनी!
मौसम विभाग ने बारिश की ताजा हालत को देखते हुए पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। IMD की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 10 अगस्त यानी आज से 12 अगस्त तक राजस्थान के पूर्वी जिलों में एक बार फिर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है। इसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक तथा भीलवाड़ा जैसे जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इन दो दिनों में पूर्वी राजस्थान में 115.6 से लेकर 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा दर्ज की जा सकती है।
पश्चिमी जिलों में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने राजस्थान के पश्चिमी जिलों में भी बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आगामी दो से तीन दिनों तक तेज हवा और गरज के साथ वर्षा हो सकती है। इसके अंतर्गत बाड़मेर, जैसलमेर, बिकानेर, जोधपुर, पाली, जालोर, नागौर, सीकर, चुरू, झूझूनु, हनुमानगढ़ व गंगानगर जैसे जिले शामिल हैं।