Home देश & राज्य Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाको में तपती धूप के साथ...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाको में तपती धूप के साथ लू का कहर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आज तपती धूप के साथ लू का कहर है जिसको लेकर IMD की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।

0
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत में रेतीले राज्य के नाम से मशहूर राज्सथान में इन दिनों तपती गर्मी के साथ लू का कहर है। मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के तहत राज्य के विभिन्न इलाको में तापमान आज 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।

IMD की ओर से मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए राज्य के 3 जिलों गंगानगर, चूरू व हनुमानगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का दावा है कि इन जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है जिससे तपती गर्मी बढ़ने की भरपूर आशंका है। इसके अलावा जयपुर समेत अन्य कई जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तपती धूप के साथ लू का कहर

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आज तपती धूप के साथ लू का कहर देखने को मिला है। मौसम विभाग की ओर से हालात को देखते हुए राज्य के 3 जिलों गंगानगर, चूरू व हनुमानगढ़ के लिए रेड अलर्ट तो वहीं जालौर, पाली, नागौर, जयपुर, भरतपुर, टोंक, अजमेर व सवाई माधोपुर जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

IMD की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मौसम का ये क्रम आगामी 21 व 22 मई तक जारी रह सकता है और राज्य के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

विभिन्न शहरों में तापमान की स्थिति

राजस्थान के विभिन्न शहरों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान के आंकड़ो में बदलाव दर्ज किए गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के ताजा हालात की जानकारी देते हैं।

शहर न्यूनतम (18 मई)अधिकतम (18 मई)न्यूनतम (19 मई)अधिकतम (19 मई)
अजमेर 30 453045
बाड़मेर32473146
बीकानेर29 463047
चित्तौड़गढ़28 442844
चूरू294630 47
हनुमानगढ़26462746
जयपुर 31463145
जैसलमेर 31463147
जोधपुर 30453147
नागौर 29442944
सीकर26442645
टोंक 29463047
उदयपुर29432944

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस‘ मे हैं और ये IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं।

Exit mobile version