Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का कहर पिछले कई दिनों से जारी है। राज्य के कई इलाकों में बारिश के कारण भीषण जलजमाव देखने को भी मिला है जिसके कारण लोगों का आवागमन प्रभावित होने की सूचनाएं भी आई हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है।
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं कोटा, जयपुर व अजमेर संभाग में भी कल यानी 13 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। ऐसे में आइए हम आपको मौसम विभाग की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं। (Rajasthan Weather Update)
जारी रहेगा बारिश का कहर!
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान की राजधानी जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर जैसे जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कहर 13 सितंबर यानी आगामी कल तक जारी रहने की पूरी संभावना है। पूर्वी राजस्थान की बात करें तो यहां के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व तेज बारिश होने की संभावना है। इसमें प्रमुख रूप से सवाई माधोपुर, बारां, टोंक, झालावाड़, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, अजमेर और धौलपुर जैसे जिले शामिल हैं।
बारिश से कब मिलेगी राहत?
राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लोग भारी बारिश से बेहद परेशान हैं। राजधानी जयपुर से लेकर कोटा, भरतपुर व अजमेर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों को जलजमाव जैसी विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आम जनजीवन भी प्रभावित है और रोजमर्रा से जुड़ी गतिविधियां भी थम जा रही हैं। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि लोगों को बारिश से राहत कब मिलेगी?
मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों के बाद मॉनसून की सक्रियता कम होगी जिसके बाद राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर थमता नजर आएगा और लोगों को राहत मिल सकेगी।