Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर हल्का थमा था कि एक बार फिर मौसम विभाग की अहम रिपोर्ट से चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान के अलग-अलग हिस्सो में आगामी कल यानी 17 सितंबर और 18 सितंबर को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है ताकि लोग पहले से ही सावधान रहें। (Rajasthan Weather Update)
झमाझम बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के 17 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भरतपुर में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी मौसम का रूख बदल सकती हैं और लोगों को बादलों के गरज का सामना भी करना पड़ सकता है।
18 सितंबर को बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, भरतपुर, करौली, अलवर और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। 19 सितंबर यानी गुरुवार की बात करें तो सवाई माधोपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, झालावाड़, दौसा व प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
बारिश से मिली थी राहत
राजस्थान के लोगों को बीते दो दिनों से बारिश से राहत मिली थी। दरअसल राज्य में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है और आंकड़ों की मानें तो पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में औसत बारिश 169.9 एमएम दर्ज की गई है। बीते दो दिनों से बारिश का दौर कुछ हद तक थमा था जिसके बाद लोगों को इससे राहत मिलने के आसार जताए जा रहे थे।
दावा किया जा रहा था कि अब जनजीवन फिर सामान्य हो सकेगा और रोजमर्रा से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। इसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर अन्य कई तरह की गतिविधियां शामिल हैं। हालाकि अब फिर एक बार मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि आगामी दिनों में भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी और लोगों को इसका सामना करना पड़ सकता है।