Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण ही राज्य की राजधानी जयपुर में बीते दिनों भीषण जलजमाव देखा गया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बनी थीं। (Rajasthan Weather Update)
भारी बारिश के बीच ही ये सवाल भी निकल कर सामने आ रहे हैं आखिर बरसात का ये दौर कब तक जारी रहेगा। क्या लोगों को बारिश से राहत मिलेगी? यदि राहत मिलेगी तो कब तक मिलेगी? ऐसे में आइए हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम व बारिश की स्थिति को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का क्या कहना है।
अगले 3 दिन राजस्थान के लिए अहम!
राजस्थान के लिए अगले 3 दिन बेहद अहम साबित होने वाले हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान की माने तो राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक भी भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसमे प्रमुख रूप से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जैसे जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग का दावा है कि इन जिलों में अगले कुछ दिन भारी बारिश की निरंतरता बरकरार रह सकती है जिससे लोगों को एक बार फिर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं राजधानी जयपुर, कोटा, बाड़मेर व कुछ अन्य आस-पास के इलाको में आगामी दिन यानी रविवार को बारिश के आसार जताए गए हैं।
भारी बारिश की प्रबल संभावना
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की प्रबल संभावना जताया है।
मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 204.4 मिलीमीटर तक की भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसमे भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, जयपुर, दौसा, टोंक तथा भीलवाड़ा जैसे जिले शामिल हैं।
जारी है भारी बारिश का दौर
राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। इसके तहत पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे में औसतन 9cm की बारिश दर्ज की गई है। इसमे अजमेर, चित्तौड़गढ़, सिरोही व राजसमंद के इलाके शामिल हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी औसतन 9.5cm की बारिश दर्ज की गई है। इसमे जोधपुर, नागौर, पाली, बाड़मेर व जैसलमेर के अलग-अलग इलाके शामिल हैं।