Rajasthan News : राजस्थान के पाली से एक अजीबो-गरीब खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां के ग्राम-पंचायतों ने एक नवविवाहित दंपत्ति को अपने समाज के अनुसार फैसला सुना कर समाज से बेदखल कर दिया है। जिसके बाद नव दंपती ने कोर्ट की तरफ अपना रुख किया है। वही लड़की ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए फैसला सुनाने वाले सभी ग्राम-पंचायतों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है। क्या है पूरा मामला? और क्या है पूरी खबर आइए जानते है।
नव-दम्पति ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया था ?
बता दें कि सारा मामला राजस्थान (पाली) के चचेड़ी गांव का है। अमृत सुथार नाम के एक इंजीनियर की शादी 22 अप्रैल 2023 को अमृता नाम की एक लड़की के साथ हुई थी। इस दौरान दूल्हे (अमृत सुथार) ने शेरवानी पर सफ़ेद रंग का साफा बांध रखा था साथ ही उसने अपनी दाढ़ी भी रखी हुई थी। बस फिर क्या था इस बात की भनक पंचो को लग जाती है और शादी के ठीक 20 दिन बाद पंचायत बुलाकर नए जोड़े को समाज से बेदखल कर देते हैं। इसके अलावा पंचों ने यह भी कहा कि आप दोनों को माफ़ी मांगने के लिए 2 महीने का समय भी दिया जा रहा है। लेकिन दंपत्ति ने माफ़ी वाली बात को नकार दिया है। साथ ही सभी पंचों के खिलाफ कोर्ट और पुलिस कर दरवाजा खटखटाया है।
पीड़िता और लोगों का मामले पर क्या है कहना ?
पीड़िता के अनुसार, “ जब से पंचों ने उसके खिलाफ यह फैसला सुनाया है, तब से मै मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी हूं। हमें पीहर (ससुराल) वाले घर में प्रवेश नही दे रहे हैं। जिन भी पंचों ने मेरे साथ ऐसा कृत्य किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो”. वही इस मामले पर जब गांव वालों से पूछा गया तब उनका कहना था कि ऐसा तो पंचों ने कभी फैसला ही नहीं सुनाया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।