Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंSachin Pilot Hunger Strike: गहलोत सरकार के खिलाफ पायलट ने किया अनशन,...

Sachin Pilot Hunger Strike: गहलोत सरकार के खिलाफ पायलट ने किया अनशन, बोले- ‘कार्रवाई नहीं हुई इसलिए किया’

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

‘BJP का नौकरी विरोधी चेहरा..,’ UPPSC Prayagraj Protest को लेकर ये क्या बोल गए Akhilesh Yadav? पढ़ें रिपोर्ट

UPPSC Prayagraj Protest: तप की भूमि कही जाने वाली प्रयागराज की धरा इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर चल रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा।

Sachin Pilot Hunger Strike: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में घमासान छिड़ गया है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज यानी मंगलवार को उपवास पर बैठ गए हैं। पायलट आज जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन कर रहे हैं। वे शाम 4 बजे तक उपवास पर बैठे रहे।

कार्रवाई नहीं हुई इसलिए किया अनशन

अनशन खत्म होने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि- ‘वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जब हम विपक्ष में थे तो हमने बहुत सारे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों को उजागार किया था। हमने जनता से वादा किया था कि जब हम सरकार में आएंगे तब वसुंधरा की सरकार के दौरान तमाम जो घोटाले हुए उसके खिलाफ प्रभावशाली कार्रवाई करेंगे। अब जब हम सरकार में हैं, 4 साल से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई इसलिए आज मैंने अनशन रखा।’

गांधी जी की लगी हुई है तस्वीर

जानकारी के अनुसार सचिन पायलट जहां उपवास करेंगे वहां गांधी जी की एक तस्वीर लगी हुई है। एक मंच बना हुआ है और बैनर पर गांधी जी की तस्वीर है। साथ ही लिखा हुआ है- ‘वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन’। वहीं, सूत्रों की मानें तो इस उपवास में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थक आएंगे। सचिन पायलट ने अपने गुट के विधायकों और मंत्रियों को भी कोई आमंत्रण नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress Crisis: Sachin Pilot के आरोपों पर प्रभारी रंधावा के तेवर तल्ख, बोले- ‘मीडिया के पास जाना…’

‘हाथ’ को मिला AAP का मिला साथ

सचिन पायलट के इस अनशन को आम आदमी पार्टी का साथा मिला है। आप प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि- ‘आज अगर राजस्थान को किसी ने लुटा है तो वो वसुंधरा जी और अशोक गहलोत जी का अटूट गठबंधन है। जिसके कारण राजस्थान पर देश में सबसे ज्यादा 5 लाख करोड़ का कर्ज है। मैं इस बात को हमेशा से कहता आ रहा हूं की कांग्रेस और भाजपा का अटूट गठबंधन है। अब तो खुद इनके नेता कह रहे हैं की गहलोत जी और वसुंधरा जी मिलकर सरकार बना रहे हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। बेहद भयावह भी है। आज राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है। मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान सचिन पायलट इनके गठबंधन को उजागर कर रहे हैं तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए।’

https://twitter.com/vinaymishra_aap/status/1645615614499893248?s=20

रंधावा बोले- ‘मैंने सचिन पायलट को फोन किया’

इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैंने पायलट से बात की है। उन्हें पार्टी के मंच पर मुद्दों को उठाने के लिए कहा है। रंधावा ने कहा कि ऐसे किसी कार्रवाई या अनशन का कोई औचित्य नहीं है। सभी मामले पार्टी के मंच पर उठाए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कदम पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा।

Latest stories