Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंUdaipur Violence: सूनसान सड़कों पर पुलिस, दुकानों पर ताला, इंटरनेट सस्पेंड; जानें...

Udaipur Violence: सूनसान सड़कों पर पुलिस, दुकानों पर ताला, इंटरनेट सस्पेंड; जानें कैसा है उदयपुर शहर का ताजा माहौल?

Date:

Related stories

थप्पड़ कांड के बाद Naresh Meena के इर्द-गिर्द घूमी राजस्थान की सियासत! गिरफ्तारी के बाद समरावता में तनाव, क्या होगा असर?

Naresh Meena: देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) में बीते दिन हुए थप्पड़ कांड की चर्चा समूचे राजस्थान में हो रही है। इसके साथ ही थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) भी चर्चाओं में हैं।

Viral Video: राजस्थान में सरकारी अफसर को जड़े तमाचे की गूंज पर चर्चा! Naresh Meena के बाद पुलिस के रवैये पर उठे सवाल? देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को आपा खोते देखा जा सकता है।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा।

Rajasthan Bypolls 2024: BJP का किला भेदने की तैयारी! Sachin Pilot ने उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा; पढ़ें रिपोर्ट

Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अब आखिरी दौर में है। राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। उससे पूर्व बीजेपी, कांग्रेस (Congress) समेत अन्य कई क्षेत्रीय दलों नें चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Kanika Beniwal: Rajasthan By-Election में RLP चीफ Hanuman Beniwal की पत्नी की एंट्री! क्या बनेगा त्रिकोणीय समीकरण?

Kanika Beniwal: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी, राजस्थान, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम व बिहार समेत अन्य कुछ राज्यों की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Udaipur Violence: अपने इतिहास, संस्कृति और आकर्षक पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर शहर आज हिंसा को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल बीते दिन यानी शुक्रवार दसवीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गई और देखते ही देखते तनाव का माहौल बढ़ गया। उदयपुर पुलिस की तत्परता से हिंसा की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा चुका है, लेकिन उदयपुर शहर अभी खौफ के साए में ही है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में उदयपुर शहर के मौजूदा हालात को देखा जा सकता है। शहर के सूनसान सड़कों पर पुलिस का पहरा है, दुकानें बंद हैं और आज रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट भी सस्पेंड कर दिया गया है। उदयपुर (Udaipur Violence) पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही शहर के हालात सामान्य हो सकेंगे।

सूनसान सड़कों पर पुलिस का पहरा

राजस्थान के उदयपुर शहर में आज सड़कों पर चहल-पहल का माहौल बेहद कम है। सामान्यत: प्रतिदिन की तुलना में कम गाड़ियां सड़कों पर दिख रही हैं। ऐसे में सूनसान पड़ी सड़कों पर पुलिस बल का पहरा ही नजर आ रहा है। दरअसल बीते दिन 10वीं कक्षा के 2 छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति बदली और देखते ही देखते पूरा शहर हिंसा की चपेट में आ गया था।

शासन के निर्देश पर पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया और आज रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई है। वहीं स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उदयपुर में उपजी हिंसा से माहौल तनाव भरा नजर आ रहा है और शहर की ज्यादातर दुकानों पर ताला लटका पड़ा है।

प्रशासन का पक्ष

उदयपुर में 2 छात्रों के बीच हुई आपसी झड़प के बाद फैली हिंसा पर नियंत्रण पा लिया गया है। शासन के निर्देश पर पुलिस इस मामले में बेहद सतर्क और अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने संयुक्त रूप से अपना पक्ष रखा है।

प्रशासन का कहना है कि घायल बच्चे का इलाज शहर के एमबी अस्पताल में विशेषज्ञों की मौजूदगी में चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि बच्चे के जल्द रिकवर होने की है उम्मीद है और शहरवासी किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories