Udaipur Violence: अपने इतिहास, संस्कृति और आकर्षक पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर शहर आज हिंसा को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल बीते दिन यानी शुक्रवार दसवीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गई और देखते ही देखते तनाव का माहौल बढ़ गया। उदयपुर पुलिस की तत्परता से हिंसा की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा चुका है, लेकिन उदयपुर शहर अभी खौफ के साए में ही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में उदयपुर शहर के मौजूदा हालात को देखा जा सकता है। शहर के सूनसान सड़कों पर पुलिस का पहरा है, दुकानें बंद हैं और आज रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट भी सस्पेंड कर दिया गया है। उदयपुर (Udaipur Violence) पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही शहर के हालात सामान्य हो सकेंगे।
सूनसान सड़कों पर पुलिस का पहरा
राजस्थान के उदयपुर शहर में आज सड़कों पर चहल-पहल का माहौल बेहद कम है। सामान्यत: प्रतिदिन की तुलना में कम गाड़ियां सड़कों पर दिख रही हैं। ऐसे में सूनसान पड़ी सड़कों पर पुलिस बल का पहरा ही नजर आ रहा है। दरअसल बीते दिन 10वीं कक्षा के 2 छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति बदली और देखते ही देखते पूरा शहर हिंसा की चपेट में आ गया था।
शासन के निर्देश पर पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया और आज रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई है। वहीं स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उदयपुर में उपजी हिंसा से माहौल तनाव भरा नजर आ रहा है और शहर की ज्यादातर दुकानों पर ताला लटका पड़ा है।
प्रशासन का पक्ष
उदयपुर में 2 छात्रों के बीच हुई आपसी झड़प के बाद फैली हिंसा पर नियंत्रण पा लिया गया है। शासन के निर्देश पर पुलिस इस मामले में बेहद सतर्क और अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने संयुक्त रूप से अपना पक्ष रखा है।
प्रशासन का कहना है कि घायल बच्चे का इलाज शहर के एमबी अस्पताल में विशेषज्ञों की मौजूदगी में चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि बच्चे के जल्द रिकवर होने की है उम्मीद है और शहरवासी किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें।