Home देश & राज्य Rajdeep Roy MP: असम में भाजपा सांसद के घर मिला 10 वर्षीय...

Rajdeep Roy MP: असम में भाजपा सांसद के घर मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव, प्रशासन की जांच जारी

असम में सांसद राजदीप रॉय के आवास पर लटके मिले 10 वर्षाय बच्चे के शव को प्रशासन ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

0
Rajdeep Roy MP

Rajdeep Roy MP: देश के उत्तर पूर्वी राज्य असम के सिलचर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजदीप रॉय के आवास पर एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे के शव मिलने से खलबली बच गई है। सांसद का दावा है कि बच्चे ने पारिवारिक कलेश के कारण आत्महत्या की है। बता दें कि जिस बच्चे का शव बरामद हुआ है वो सांसद राजदीप रॉय के घर काम करने वाली सहायिका का बेटा है। हालाकि इस मामले को सिलचर पुलिस ने संज्ञान में लिया है और जांच में जुटी है।

जारी है बच्चे के शव का पोस्टमार्टम

समाचार एजेंसी द्वारा दी गई खबर की माने तो सिलचर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएमसीएच) भेज दिया है जहां उसका पोस्टमार्टम जारी है। एनआई ने बताया कि इस मामले में उन्होंने सिलचर के एडिशनल एसपी सुब्रत सेन से बात भी की है और उन्होंने बताया है कि 10 वर्षीय बच्चे के शव का पोस्टमार्टम जारी है।

भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने कही ये बात

इस मामले में सिलचर से भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक 10 वर्षीय बच्चे ने मेरे निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हमने इस घटना के बाद से प्रशासन को सूचना दे दी थी। प्रशासन के आने के बाद से बंद कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया। इसके बाद प्रशासन बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डाक्टरों की टाम ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मैनें एसपी नुमल महत्ता को फोन कर इस मामले में जांच के लिए एसओपी का पालन करने निवेदन किया।

सांसद राजदीप रॉय के घर सहायिका है मृतक बच्चे की मां

खबरों की माने तो 10 वर्षीय मृतक मासूम की मां सांसद राजदीप रॉय के घर सहायिका के रुप में कार्य करती है। मृतक बच्चा अपनी मां और बड़ी बहन के साथ सांसद राजदीप रॉय के आवास पर ही रहता था। वहीं बच्चे के बारे में बताया जा रहा है कि वह कक्षा पांचवी का छात्र था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Exit mobile version