Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशRam Navami 2024: रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में 15 लाख भक्तों...

Ram Navami 2024: रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में 15 लाख भक्तों के आने की उम्मीद, 24 घंटे दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Ayodhya Viral Video: राम नगरी में सनातन संस्कृति पर प्रहार? Coca-Cola फैक्ट्री में कलावा बांधे कर्मचारी की एंट्री पर रोक क्यों?

Ayodhya Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें सुरक्षाकर्मी को कलावा पहने कर्मचारी की प्रवेश पर रोक लगाते देखा जा सकता है।

UP News: अयोध्या में स्ट्रीट लाइट चोरी मामले में पूर्व CM Akhilesh Yadav ने ‘योगी सरकार’ पर कसा तंज; जानें क्या कहा?

UP News: यूपी में सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या नगरी आज फिर सुर्खियों में है। इसका प्रमुख कारण है अयोध्या के रामपथ से स्ट्रीट लाइट्स चोरी होने का दावा। दरअसल आज यानी 14 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुई जिसमें ये दावा किया गया कि अयोध्या मे रामपथ पर लगे स्ट्रीट लाइट्स को चोर चुरा कर ले गए।

UP News: सियासी घमासान के बीच ‘योगी सरकार’ की सख्ती, अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी पर ‘बुलडोजर’ एक्शन का आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक मासूम किशोरी के साथ हुए गैगरेप वाले मामले में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। सत्तारुढ़ दल और विपक्ष इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर एक-दूसरे पर प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Akshaya Tritiya 2024 पर अयोध्या में लगी आस्था की डूबकी, PM Modi व CM Yogi ने जारी किए बधाई संदेश; जानें डिटेल

Akshaya Tritiya 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार आज देश के विभिन्न हिस्सों में वर्ष के सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक अक्षय तृतीया की खास तिथि मनाई जा रही है।

Ram Navami 2024: राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में तैयारियां शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इस बार राम नवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है ताकि राम लला के दर्शन करने में भक्तों को कोई परेशानी ना हो। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली बार होगा जब मंदिर मे राम नवमी का उत्सव मनाया जाएगा। खबरों के मुताबिक रामनवी के अवसर पर अयोध्या में करीब 15 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है।

कानून व्यवस्था पर पड़ेगा दबाव

अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एनआई से बात करते हुए कहा कि “मंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी मनाने को लेकर चर्चा की। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे रामनवमी पर अपने-अपने स्थानों पर ही पूजा-अर्चना करें और उसके बाद अयोध्या आएं। अगर शहर में अप्रत्याशित संख्या में पर्यटक आते हैं तो इससे कानून व्यवस्था पर दबाव पड़ेगा. पुलिस और प्रशासन का उद्देश्य शांतिपूर्ण रामनवमी समारोह सुनिश्चित करना है।” उन्होंने आगे कहा कि “वैज्ञानिक यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि राम नवमी पर सूरज की किरण ‘गर्भ गृह’ में प्रवेश करे और सीधे राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़े। यदि यह हासिल हो जाता है, तो भक्तों के दर्शन के लिए पूरे अयोध्या में 100 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी”।

श्रद्धालु 24 घंट कर सकेंगे रामलला के दर्शन

गौरतलब है कि Ram Navami 2024 के अवसर पर इस बार लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रामलला के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे। वहीं प्रशासन ने अभी से अपनी कमर कस ली है। लगातार वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे है ताकि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख भक्त रामलला के दर्शन करने आ रहे है।

Ram Navami 2024 पर 15 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान

इस बार अयोध्या में रामनवी कुछ खास होने वाली है। खबरों के मुताबिक करीब 15 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। गर्मी को देखते हुए जगह जगह पानी पीने की सुविधा की जा रही है। इसके अलावा भक्तों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं की व्यवस्था की जा रही है।

Latest stories