Home ख़ास खबरें Ram Rahim को फिर से मिल सकती है पैरोल, 29 अप्रैल को...

Ram Rahim को फिर से मिल सकती है पैरोल, 29 अप्रैल को आ सकता है बाहर

0

Ram Rahim: सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को लेकर एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को वह परौल पर रोहतक के सुनारिया जेल से बाहर आ सकता है। यह परौल उसके डेरा के स्थापना दिवस के लिए मिल रही है। इसी के साथ ही 29 अप्रैल को ही जाम-ए-इंसा पिलाने की भी शुरुआत की गई थी ऐसे में अब डेरे के समीप तैयारियां जोरों शोरों से चल रही । बता दें कि राम रहीम को हत्या और रेप के मामले में उम्र कैद की सजा हुई है।

कब – कब मिली राम रहीम को पैरोल 

राम रहीम को साध्वी के साथ रेप करने के मामले में साथ ही छत्रपति की हत्या और रणजीत की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा हुई है। यह सजा साल 2017 में सुनाई गई थी। सजा के ऐलान के बाद से ही बाबा राम रहीम हरियाणा के रोहतक जिले के सुनरिया जेल में बंद है। सजा सुनाए जाने के बाद कई ऐसे मौके आए जब राम रहीम जेल से बाहर आया है। अगर बात करे हम राम रहीम के पैरोल की तो पहली बार इसे साल 2022 में मिली थी। उस समय राम रहीम 21 दिनों के लिए बाहर आया था।

वहीं साल 2022 में जून के महीने में सच्चा सौदा के प्रमुख को दूसरी बार पैरोल पर बाहर निकाला गया । उस समय यह 30 दिनों के लिए बाहर आया और उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक आश्रम में रहा। वहीं इसी साल अक्टूबर के महीने में 40 दिनों के लिए पैरोल फिर से मिली। वहीं साल 2023 के शुरुआत में 40 दिनों के पैरोल पर बाहर आया और बरनावा आश्रम में रुका । वहीं अब 29 अप्रैल को उम्र कैद की सजा भुगत रहे राम रहीम को जेल से बाहर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Death: बादल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे PM मोदी, पूर्व CM को दी श्रद्धांजलि

 लगातार पैरोल का हो रहा विरोध

सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के बार -बार पैरोल का लगातार विरोध भी हो रहा है। वहीं इस साल जनवरी में पैरोल देने को लेकर हरियाणा सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। कई संगठन के द्वारा राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाले जाने को लेकर विरोध किया गया था। वहीं शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा पैरोल पर बाहर आ रहे सवाल खड़े करते हुए कहा गया है कि जब एक हत्या और रेप की सजा काट रहे आरोपी को बार – बार बाहर लाया जा सकता है तो बंदी सिखों को क्यों बाहर नहीं लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में ‘बाबा’ की धमाकेदार एंट्री, मांड्या में किया रोड शो…कांग्रेस पर बोला हमला

Exit mobile version