Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यBJP सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से हुआ सियासी बवाल, बसपा...

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से हुआ सियासी बवाल, बसपा MP दानिश अली बिफरे; बोले- जल्‍द लिया जाए एक्‍शन

Date:

Related stories

Waqf Amendment Bill 2024 की समीक्षा करेगी JPC; Owaisi, Imran Masood समेत समेत इन सांसदों को समिति में मिला स्थान

Waqf Amendment Bill 2024: बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते दिन लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया।

Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankar के बीच राज्यसभा में फिर तीखी नोक-झोंक! सपा सांसद बोलीं- ‘आपका लहजा…’

Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankar: देश की संसद में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र की बात करें तो इस बार प्रमुख रूप से प्रतिदिन हंगामे की खबर सामने आई है और राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है।

क्या Waqf Amendment Bill पर चर्चा के दौरान नींद में थे Rahul Gandhi? जानें और कब नेता प्रतिपक्ष को झपकी लेते देखा गया

Rahul Gandhi: बीते दिन की बात है जब लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024 को लेकर सियासी घमासान का दौर देखने को मिला था। एक तरफ सत्तारुढ़ दलों के सांसद इस बिल को न्यायसंगत करार दे रहे थे तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के तमाम दलों के नेता इसे एक वर्ग विशेष के खिलाफ षडयंत्र बता रहे थे।

Vinesh Phogat के मुद्दे पर राज्यसभा में घमासान! विपक्ष के वॉकआउट पर क्यों आहत हुए जगदीप धनखड़? जानें कार्यवाही की डिटेल

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट बीते दिन पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट के कारण अयोग्य करार दे दी गई जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य करार होने पर भारतीय राजनीति में भी उबाल देखने को मिला है और विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में चर्चा की मांग कर रहा है।

Ramesh Bidhuri: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 2-3 दिन पहले ही लोकतांत्रिक विधी-विधान के साथ हमारे जनप्रतिनिधी सदन के पुराने भवन को छोड़कर नए सदन में पहुंचे। इस दौरान सदन के विशेष सत्र की कार्यवाही में राजनैतिक दलों के बीच खूब तर्क-वितर्क देखने को मिले। इसी क्रम में आज कुछ ऐसा हुआ जिसको सुनकर सदन के सभी सदस्य दंग रह गए। बता दें कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में अपनी बात रखने के दौरान ही बसपा सासंद दानिश अली के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर दिया। बसपा सांसद दानिश अली ने इस क्रम में लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है।

इसको लेकर चारो तरफ चर्चा होने लगी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस क्रम में रमेश बिधूड़ी के बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी। वहीं खबर है कि भाजपा ने भी अपने इस सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

भाजपा सांसद ने किया असंसदीय भाषा का इस्तेमाल

सदन में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी अपनी बात रखते हुए बसपा सांसद दानिश अली पर बिफर पडे़ और उनके लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर दिया। रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद को उग्रवादी और आतंकवादी के अलावा अन्य कई आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित कर दिया। सांसद बिधूड़ी की ये बात सुनकर लोकसभा में हंगामा मच गया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनके इस बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए अपनी नराजगी दर्शाई और साथ ही उन पर कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी।

सांसद दानिश अली ने लिखा पत्र

बता दें कि बसपा सांसद दानिश अली ने इस मामले की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से कर दी। सांसद ने ओम बिरला को पत्र लिखते हुए बताया कि रमेश बिधूड़ी द्वारा उनपर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान दानिश अली ने लिखा है कि बिधूड़ी द्वारा कहे गए आपत्तिजनक शब्द लोकसभा के रिकॉर्ड में हैं। दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इस कृत्य के लिए रमेश बिधूड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे की आगे इस तरह की कोई घटना ना हो।

भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

बता दें कि रमेश बिधूड़ी के इस बयान के बाद से उनके अपने ही दल भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कहा जा रहा है कि पार्टी उनके इस रवैये से नाराज है और इस क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर उनपर ये कार्रवाई की गई है। अब सांसद बिधूड़ी को इसके बारे में जवाब देना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories