Home देश & राज्य BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से हुआ सियासी बवाल, बसपा...

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से हुआ सियासी बवाल, बसपा MP दानिश अली बिफरे; बोले- जल्‍द लिया जाए एक्‍शन

Ramesh Bidhuri: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन के विशेष सत्र की कार्यवाही के दौरान बसपा सांसद दानिश अली को आतंकी और उग्रवादी बताया है। बिधूड़ी के इस बयान पर दानिश अली ने उनकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है।

0
Ramesh Bidhuri
Ramesh Bidhuri

Ramesh Bidhuri: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 2-3 दिन पहले ही लोकतांत्रिक विधी-विधान के साथ हमारे जनप्रतिनिधी सदन के पुराने भवन को छोड़कर नए सदन में पहुंचे। इस दौरान सदन के विशेष सत्र की कार्यवाही में राजनैतिक दलों के बीच खूब तर्क-वितर्क देखने को मिले। इसी क्रम में आज कुछ ऐसा हुआ जिसको सुनकर सदन के सभी सदस्य दंग रह गए। बता दें कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में अपनी बात रखने के दौरान ही बसपा सासंद दानिश अली के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर दिया। बसपा सांसद दानिश अली ने इस क्रम में लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है।

इसको लेकर चारो तरफ चर्चा होने लगी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस क्रम में रमेश बिधूड़ी के बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी। वहीं खबर है कि भाजपा ने भी अपने इस सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

भाजपा सांसद ने किया असंसदीय भाषा का इस्तेमाल

सदन में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी अपनी बात रखते हुए बसपा सांसद दानिश अली पर बिफर पडे़ और उनके लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर दिया। रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद को उग्रवादी और आतंकवादी के अलावा अन्य कई आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित कर दिया। सांसद बिधूड़ी की ये बात सुनकर लोकसभा में हंगामा मच गया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनके इस बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए अपनी नराजगी दर्शाई और साथ ही उन पर कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी।

सांसद दानिश अली ने लिखा पत्र

बता दें कि बसपा सांसद दानिश अली ने इस मामले की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से कर दी। सांसद ने ओम बिरला को पत्र लिखते हुए बताया कि रमेश बिधूड़ी द्वारा उनपर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान दानिश अली ने लिखा है कि बिधूड़ी द्वारा कहे गए आपत्तिजनक शब्द लोकसभा के रिकॉर्ड में हैं। दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इस कृत्य के लिए रमेश बिधूड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे की आगे इस तरह की कोई घटना ना हो।

भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

बता दें कि रमेश बिधूड़ी के इस बयान के बाद से उनके अपने ही दल भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कहा जा रहा है कि पार्टी उनके इस रवैये से नाराज है और इस क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर उनपर ये कार्रवाई की गई है। अब सांसद बिधूड़ी को इसके बारे में जवाब देना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version