Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंRamna-Singrauli Project: रमना-सिंगरौली रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना का काम लगभग पूरा, जानें...

Ramna-Singrauli Project: रमना-सिंगरौली रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना का काम लगभग पूरा, जानें कैसे यात्रियों को होगी सुविधा

Date:

Related stories

CM Kejriwal Letter to PM Modi: ‘बात पैसे की नहीं है,नीयत की है’…सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

CM Kejriwal Letter to PM Modi: सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही रियायत को लेकर पत्र लिखा है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Railway ने अमृतसर, सहारनपुर जाने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

31 मार्च 2023 को डिपार्चर होने वाली कई ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने कैंसिल किया है। इन रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

Ramna-Singrauli Project: केंद्र सरकार द्वारा लगातार रेल लाइनों के बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी बीच देश के सबसे ज्यादा व्यस्त औद्योगिक मालवाहक रेल मार्गों में शुमार धनबाद के रमना सिंगरौली रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। (Ramna-Singrauli Project) आपको बता दें कि इसकी जानकारी खुद रेल मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स लिखा कि रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना (160 किलोमीटर) वहीं इसके 154 किलोमीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है। मालूम हो कि इस परियोजना के पूरे होने में कई प्रकार की अचड़ने सामने आई थी। हालांकि अतत: इस दोहरीकरण परियोजना का काम लगभग पूरा कर लिया गया है (Ramna-Singrauli Project)।

यात्रियों को कैसे होगा फायदा

बता दें कि यह 160 किलोमीटर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना झारखंड और एमपी को एक दूसरे से जोड़ेगी। जानकारी के मुताबिक इस रूट पर ट्रेन लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। (Ramna-Singrauli Project) यानि अब महज कुछ घंटों में यात्री झारखंड से मध्यप्रदेश के किसी भी जिलें में पहुंच सकेंगे। इसके अलावा मौजूदा मार्ग पर भीड़ भाड़ कम होने की उम्मीद है।

देश के सबसे ज्यादा व्यस्त औद्योगिक मालवाहक रेल मार्गों में शुमार धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत यह आता है। यानि देश के विभिन्न राज्यों में कोयला की आपूर्ति यही से की जाती है। माना जा रहा है कि यह रूट सरकार को भी अच्छा राजस्व प्रदान करने में सक्ष्म है। (Ramna-Singrauli Project) इसके अलावा आस-पास के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Latest stories