Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ड्रीम प्रोजेक्ट रांची विश्वविद्यालय को लेकर तैयारी अब और तेज हो गई है। सीएम सोरेन ने स्वयं ही उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रांची विवि के नये कैंपस निर्माण संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम सोरेन ने निर्देश जारी कर कहा है कि यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव जोन, रीक्रिएशनल जोन, बफर जोन, एकेडमिक जोन और रेसिडेंशियल जोन होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय के नए कैंपस को इस तरह विकसित किया जाए कि इसकी अलग पहचान बन सके। कहा जाता है कि रांची विश्वविद्यालय सीएम सोरेन का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
इन सुविधाओं से लैस होगा नया कैंपस
रांची विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कैंपस को लेकर सीएम सोरेन ने निर्देश दिया है कि ये सभी तरह की सुविधाओं से लैस होगा। इसके अलावा सीएम ने रांची के चेरी में 87 एकड़ जमीन पर बनने वाले रांची विश्वविद्यालय के नए कैंपस के मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन भी देखा। सीएम सोरेन का कहना है कि यूनिवर्सिटी के कैंपस को ऐसे विकसित किया जाए कि इसे अलग पहचान मिले।
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने रांची विश्वविद्यालय के नए कैंपस में एक्सटेंशन जोन, रीक्रिएशनल जोन, एकेडमिक जोन, एडमिनिस्ट्रेटिव जोन व बफर जोन बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने ये भी निर्देश दिए हैं कि कैंपस का निर्माण मेंटेनेंस फ्री हो।
सोलर पैनल से लैस होगा कैंपस
रांची विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कैंपस के निर्माण को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सभी जरुरी निर्देश दे दिए हैं। सीएम के निर्देश के तहत नए कैंपस में सोलर पैनल लगाने की बात कही गई है। इसके साथ ही आपात स्थिति को देखते हुए प्रवेश और निकासी के साथ इमरजेंसी निकासी मार्ग के निर्माण की बात भी कही गई है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने खेल प्रोत्साहन के लिए विश्वविद्यालय के नए कैंपस में फुटबॉल, हाकी, वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसे गेम के लिए अलग जोन बनाने की बात कही है। अलग-अलग जोन का निर्माण इसलिए कराया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।