Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची इन दिनों खूब चर्चाओं में है। रांची के चर्चा में होने की वजह जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की एक रिपोर्ट है। जीएसआई के रिपोर्ट की मानें तो रांची में तमाड़ के बाबाईकुंडी और सिंदौरी घनश्यामपुर में सोने के 2 नए भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। जीएसआई ने इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करते हुए रांची के तमाड़ ब्लॉक में मिले दोनों सोने के भंडार की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को दी है। इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि शहर के कोडरमा में भरपूर मात्रा में लीथियम उपलब्ध है। हालाकि इस संबंध में आधिकारिक जांच का दौर जारी है और लीथियम की खोज के लिए अग्रिम चरण की तैयारी की जा रही है। दावा किया जा रही है अब रांची स्वर्णनगरी के साथ लीथियम जैसे महत्वपूर्ण खनिज भंडार के लिए भी जानी जाएगी।
प्रचूर मात्रा में सोना होने का दावा
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के तहत रांची में तमाड़ ब्लॉक के बाबाईकुंडी और सिंदौरी घनश्यामपुर इलाके में सोने के 2 नए भंडार मिले हैं। जीएसआई का अनुमान है कि बबाईकुंडी में 0.510 टन सोना तो सिंदौरी में 0.767 टन सोना खनन के तहत निकाला जा सकता है। जीएसआई ने सोने के भंडार मिलने के संबंध में जानकारी राज्य सरकार को सौंप दी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अग्रिम कार्रवाई कर खनन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
लीथियम को लेकर ये है GSI का दावा
भारत के विभिन्न हिस्सों में खनिज प्रचूर मात्रा में उपलब्ध हैं जिनका पता जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया समय-समय पर लगाता है। लीथियम की उपलब्धता को लेकर जीएसआई का दावा है कि बिहार और झारखंड के माइका बेल्ट में लिथीयम प्रचूर मात्रा में मिल सकता है। इसके अलावा राजस्थान के भीलवाड़ा व जम्मू में भी लीथियम मिलने की बात की जा रही है। बता दें कि आधुनिक समय में लीथियम जैसे पदार्थ बेहद महत्वपूर्ण हैं। बैट्री में विशेष तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। दावा किया जा रहा है कि भारत भी लीथियम के खदानों में खनन कर वैश्विक बाजार में इसकी सप्लाई कर चीन को टक्कर दे सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।