Home देश & राज्य Ranchi News: खुशखबरी! RIMS इमरजेंसी विभाग की खास पहल से मरीजों की...

Ranchi News: खुशखबरी! RIMS इमरजेंसी विभाग की खास पहल से मरीजों की होगी मुफ्त जांच, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Ranchi News: राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान रांची के इमरजेंसी विभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमे शुरूआती 6 घंटों तक मरीजों के लिए सभी तरह के जांच मुफ्त करने की बात कही गई है।

0
Ranchi News
RIMS Ranchi

Ranchi News: उत्तर भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सकीय संस्थानों में से एक राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (RIMS) रांची की इमरजेंसी विभाग की ओर से एक खास पहल की शुरूआत की गई है। ताजा जानकारी के अनुसार रिम्स के इमरजेंसी विभाग में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब शुरूआती 6 घंटे तक सभी तरह की जांच मुफ्त में कराई जाएगी।

इसके लिए सीएमओ व इमरजेंसी विभाग के इंचार्ज की अनुशंसा का होना जरुरी होगा। रिम्स की ओर से इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर संस्थान के निदेशक डॉ. राजकुमार को भेजा जा चुका है। दावा किया जा रहा है कि प्रबंधन इस व्यवस्था को जल्द लागू कर सकता है जिससे कि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

RIMS की खास पहल

झारखंड की राजधानी रांची में स्थित राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से मरीजों के लिए एक खास पहल की शुरूआत हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को शुरूआती 6 घंटे तक सभी तरह के जांच की मुफ्त सुविधा मिले। इससे मरीज के वास्तविक बिमारी को पकड़ पाना आसान होगा और इलाज की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सकेगी।

दावा किया जा रहा है कि रिम्स अस्पताल प्रबंधन की टीम जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को स्वीकार कर सकती है जिससे कि मरीजों को राहत मिल सके।

मरीजों को मिलेगा फायदा

रिम्स अस्पताल प्रबंधन की ओर से यदि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को शुरूआती 6 घंटों तक मुफ्त जांच की सुविधा दी जाती है तो इससे मरीजों को लाभ मिल सकता है। अस्पताल प्रशासन के इस कदम से मरीज को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराई जा सकेगी और साथ ही अलग-अलग जांच के लिए लगने वाले उनके पैसों की बचत भी हो सकेगी।

Exit mobile version