Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यRanchi News: खुशखबरी! वोटर्स को तोहफा देने की तैयारी में रांची नगर...

Ranchi News: खुशखबरी! वोटर्स को तोहफा देने की तैयारी में रांची नगर निगम, बस करना होगा ये छोटा सा काम; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Viral Video: शर्मनाक! गेरुआ वस्त्र धारी कावड़ियों के साथ बदसलूकी, मॉल में घुसने से रोका तो मचा हंगामा; देखें वीडियो

Viral Video: पवित्र सावन का महीना तेजी से गुजर रहा है। इस माह की विशेषता यह है कि कावड़िया गेरुआ वस्त्र धारण कर विभिन्न शिवालयों में जाते हैं और भगवान भोलेनाथ की अराधना कर जलाभिषेक करते हैं।

Ranchi News: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की धूम है। इस दौरान मतदाताओं को जागरुक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे कि वे पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

रांची नगर निगम भी इस क्रम में मतदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 25 मई को रांची में होने वाले मतदान के दिन जो भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा उसे पूरे दिन सिटी बस में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

वोटर्स को तोहफा देने की तैयारी में नगर निगम

रांची नगर निगम शहर के समस्त वोटर्स को तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 25 मई को रांची में होने वाले मतदान के असपर पर जो भी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उन्हें उस दिन सिटी बस में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए मतदाताओं को बस अपने अंगुली पर लगी स्याही दिखानी होगी।

नगर निगम की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि मतदात करने वालों के लिए रांची शहर में 25 से अधिक पार्किंग स्थलों को मुफ्त किया गया है। ऐसे में अगर मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वह अपनी अंगुली पर लगी स्याही को दिखाकर पार्किंग स्थल में अपने वाहन को निशुल्क पार्क कर सकता है।

इसके अलावा शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान जैसे होटल-रेस्टोरेंट ने भी मतदान करने वालों को 10 से 15 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी

देश के विभिन्न हिस्सों में प्रशासनिक अमला लगातार लोकसभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत को बढ़ाने की कवायद कर रहा है। रांची जिला प्रशासन भी इस क्रम में पूरी तैयारी में है कि शहर में 25 मई को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को बूथ तक पहुंचाया जाए। इसीलिए प्रशासन की ओर से जगह-जगह होर्डिंग लगाने के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है कि जिससे कि ज्यादा से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का महत्व समझ कर वोट देने पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories