Ranchi News: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(Rims) एक नए क्रिटिकल यूनिट बनाने की योजना बना रहा है। वहीं स्वास्थय सेवाओं को बढ़ाने और अपग्रेड करने की कोशिश में है। इसके अलावा अस्पताल एक नया न्यूरोसर्जरी वार्ड बनाने की योजना बना रहे है। जिसमे 50 बेड शामिल होंगें। Rims में लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
रिम्स में बनेगा नया न्यूरोसर्जरी वार्ड
रिम्स के डारेक्टर डॉ. आर.के गुप्ता ने कहा कि रिम्स प्रंबंधन अभी वर्तमान में 45 बेड के साथ अपना सीसीयू यूनिट चला रहा है। वहीं अब इनकी क्षमता बढ़कर 95 बिस्तरों तक हो जाएगी। अभी के समय न्यूरोसर्जरी विभाग के पास 100 बेड की संख्या है। नए 50 बेड जुड़ने के बाद न्यूरोसर्जरी विभाग में बेडों की संख्या 150 हो जाएगी। नए वार्ड का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। और इस कार्य को जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वार्ड लगभग तैयार है। लेकिन इसमे अभी मशीने लगना बाकी है। नए वेंटिलेटर सहित विकसित उपकरण का आर्डर दे दिया गया है।
मरीजों का होगा बेहतर इलाज
मशीनों के आते ही इसका कार्य 7 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। वहीं रिम्स के डारेक्टर ने कहा कि अतिरिक्त बेड लगाने से मरीजों को उचित उपचार करने में मद्द होगी रिम्स में हर दिन अलग अलग राज्यों से मरीज अपना उपचार कराने आते है। आपको बता दें कि झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची का रिम्स है। .यहां पर अलग अलग राज्यों से मरीज उपचार कराने आते है। कई मरीजों को अस्पताल में बेड ना होने के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि रिम्स के डारेक्टर डॉ. आर.के गुप्ता ने कहा कि नए वेंटिलेटर सहित विकसित उपकरण का आर्डर दे दिया गया है। मशीनों के आते ही इसका कार्य 7 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।