Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यRanchi News: Aadhaar PVC कार्ड बनवाने के लिए अब नहीं खाने होने...

Ranchi News: Aadhaar PVC कार्ड बनवाने के लिए अब नहीं खाने होने इधर-उधर के धक्के, घर बैठे फोन से करें ऑर्डर

Date:

Related stories

Viral Video: शर्मनाक! गेरुआ वस्त्र धारी कावड़ियों के साथ बदसलूकी, मॉल में घुसने से रोका तो मचा हंगामा; देखें वीडियो

Viral Video: पवित्र सावन का महीना तेजी से गुजर रहा है। इस माह की विशेषता यह है कि कावड़िया गेरुआ वस्त्र धारण कर विभिन्न शिवालयों में जाते हैं और भगवान भोलेनाथ की अराधना कर जलाभिषेक करते हैं।

Ranchi News: उमस भरी गर्मी के बीच रांची में झमाझम बारिश के आसार! जानें अगले 24 घंटों तक कैसा रहेगा मौसम?

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों मौसम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने रांची के साथ आस-पास के इलाको में बदलते मौसम को लेकर अपने पूर्वानुमान जारी किए हैं।

Ranchi News: भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। ऐसे में आधार के रांची (Ranchi News) ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बताया है कि आधार पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए अब कोई भी परेशानी नहीं होगी। आधार के रांची ऑफिस ने घर बैठे पीवीसी कार्ड बनवाने की जानकारी दी है।

बनवाना है आधार पीवीसी कार्ड

आज के समय में आधार कार्ड बच्चों को स्कूल से लेकर बैंक खातों तक में आधार की जरूरत होती है। आधार कार्ड में कई निजी जानकारियां होती हैं। साथ ही बायोग्राफिक और डेमोग्राफिकल एरिया की भी अहम सूचना होती है। ऐसे में अगर आपके पास अभी तक पीवीसी आधार कार्ड नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस खबर के जरिए आसानी से आधार पीवीसी कार्ड बनवा सकते हैं।

आधार रांची ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

आधार रांची ऑफिस ने अपने ट्वीट में लिखा, आप अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर दे सकते हैं। प्रमाणीकरण के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपको बस किसी भी मोबाइल नंबर की आवश्यकता है, भले ही आपके आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर कुछ भी हो।

आधार रांची ऑफिस ने अपनी पोस्ट में बताया है कि इसके लिए सिर्फ 50 रुपये की फीस भरनी होगी।

इस तरह से बना सकते हैं आधार पीवीसी कार्ड

  • आधार पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद ऑर्डर आधार पीवीसी का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद एक सुरक्षा कोड डालना होगा फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • सभी जरूरी जानकारी को चेक करें फिर पेमेंट करें। पेमेंट के लिए आपको नेट बैंकिंग यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की मदद से 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऑर्डर होने के बाद कुछ दिनों में आधार पीवीसी कार्ड भारतीय डाक के जरिए आपके घर पर आ जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories