Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यRanchi News: रांची रेल मंडल ने दी बड़ी अपडेट, इस दिन 4...

Ranchi News: रांची रेल मंडल ने दी बड़ी अपडेट, इस दिन 4 ट्रेन होंगी रद्द और 4 की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

Date:

Related stories

Indian Railways: अंबाला, हिमाचल की ओर जाने वाली इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, यहां चेक करें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने आज यानी 20 अप्रैल 2023 को कई कारणों से एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनों को रद्द किया है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि, यात्रा पर जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

Indian Railways: जयपुर, हिसार, मेरठ की ओर जाने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, इस तरह करें टिकट के रिफंड का दावा

भारतीय रेलवे ने आज कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। रेलवे ने ऐसा देश भर में अलग-अलग जोनों में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य को देखते हुए किया है। इसी के साथ खराब मौसम आंधी, पानी, बरसात की वजह से भी ट्रेनों के संचालन पर रेलवे ने प्रतिबंध लगाया है।

Indian Railways: रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन पर लगाई रोक, लिस्ट में देखें कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं

खराब मौसम और अलग-अलग जोनों में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण रेलवे हर रोज कई ट्रेनों के संचालक को रोक देती है। ऐसे में आज आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि, रेलवे ने आज का कई ट्रेनों को कैंसिल किया है।

Ranchi News: रांची रेल मंडल की तरफ से बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां मंडल विभाग ने 8 ट्रेनों के शेड्यूल को लेकर बदलाव किया है। ऐसे में जिन भी लोगों(यात्रियों) को 12 अगस्त से लेकर 14 अगस्त के बीच रांची जंक्शन से यात्रा करना है,तो उनके लिए यही बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक रांची मंडल के अंतर्गत खुलने वाली 8 ट्रेनों में से 4 को रद्द कर दिया गया है। वहीं 4 ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव भी किया गया है। रांची रेल मंडल ने इस संदर्भ में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिससे की सभी लोगों तक इस बात की सूचना पहुंच सके।       

ट्रेन को रद्द और टाइमिंग में क्यों किया गया बदलाव 

बता दें कि रांची रेल मंडल ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है, कि ट्रेन को रद्द करने और उसके टाइमिंग में  बदलाव का कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते हुआ है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर मंडल के अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है। ऐसे में रांची से बोकारो और हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ खुर्दा मंडल के अंतर्गत कटक और कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में रेलवे को यह फैसला लेना पड़ा। 

12, 13 और 14 अगस्त को रांची जक्शन से पकड़ना है ट्रेन, तो जान लें पहले ये बड़ी अपडेट  

खबरों की मानें तो 12 अगस्त को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18616 हटिया -हावड़ा को रद्द कर दिया गया है। वहीं 13 अगस्त को ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया को भी रद्द किया गया है।  इसके अलावा 13 अगस्त को ही ट्रेन संख्या 18627,18628 और 08695 रद्द रहेंगी।  वहीं 12 से 14 अगस्त तक ट्रेन संख्या 18452,02832, 02831 का रूट बदल दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories