Home देश & राज्य Ranchi News: कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा रांची का ये...

Ranchi News: कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा रांची का ये सरकारी अस्पताल, सर्जरी के साथ मिल सकेंगी ये सुविधाएं

Ranchi News: रांची के सदर अस्पताल में अब कैंसर के मरीजों की सर्जरी हो सकेगी और साथ ही आधुनिक उपकरणों से इलाज की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

0
ranchi news
ranchi news

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में अब कैंसर की सर्जरी की शुरूआत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा के उपलब्ध होने के साथ ही कैंसर के मरीजों को जीवनदान मिल सकेगा। बता दें कि इससे पहले कैंसर के मरीजों को इलाज व सर्जरी के लिए मुंबई जैसे शहर में जाना पड़ता था। अब सदर अस्पताल में सर्जरी व अन्य तरह के इलाज की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही मरीज बेहद किफायती दर के साथ अपना इलाज करा सकेंगे। इसकी जानकारी सदर अस्पताल के आंकोलॉजी सर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रकाश भगत ने दी है।

सर्जरी के साथ बेहतर इलाज की व्यवस्था

रांची के सदर अस्पताल में अब कैंसर के मरीजों की सर्जरी की जा सकेगी। इसके साथ ही इस गंभीर बिमारी के इलाज के लिए तरह-तरह के आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल किए जाने की खबर भी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी कैंसर वार्ड में मरीजों के लिए 14 बेड की उपलब्धता है। वहीं कैंसर से गंभीर रुप से पीड़ित मरीजों के इलाज व सर्जरी के लिए कई तरह के आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध हैं।

कीमोथेरेपी के बाद होगी सर्जरी

कैंसर से पीड़ित मरीजों को पहले 5 से 6 कीमोथेरेपी दी जाती है। इसके बाद से सर्जरी की प्रक्रिया की जा सकती है। रांची सदर अस्पताल के आंकोलॉजी विभाग के डॉक्टर गुंजिश की माने तो वर्तमान समय में अस्पताल में 6 मरीजों की कीमोथेरेपी प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद से आवश्यकता के अनुसार सर्जरी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मरीजों को मिलेगा लाभ

रांची के सदर अस्पताल में कैंसर के समुचित इलाज व सर्जरी की प्रक्रिया शुरु होने से ज्यादा संख्या में मरीजों को लाभ मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि यहां बेहद किफायती दर पर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध होगी जो कि प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में ना के बराबर हो सकती है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कैंसर के इलाज व सर्जरी की सुविधा शुरु होने के साथ ही गोंड्डा, बोकारो व जमशेदपुर के साथ अन्य हिस्सों के लोग भी बेहतर इलाज पा सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version