Ranchi News: देश के विभिन्न हिस्सों में दिवाली व अन्य त्योहारों को लेकर अलग धूम देखने को मिल रही है। इन पर्वों पर ज्यादातर सड़क जाम से जूझते नजर आ रहे हैं और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में रांची में जाम की भीषण समस्या को देखते हुए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत शहर के कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री है तो वहीं कई रास्तों पर डायवर्जन भी किया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार आज यानी 12 नवंबर से 14 नवंबर तक डोरंडा बाजार में तीन व चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर मनाही रहेगी। इसके अलावा भी अन्य कई रूट हैं जिन पर डायवर्जन की खबर सामने आई है।
इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री
रांची में त्योहारी सत्र को देखते हुए डोरंडा बाजार में तीन व चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वहीं नामकुन से हीनू चौक की ओर भी वाहनों को ले जाने पर मनाही होगी। ट्रैफिक पुलिस के नए अपडेट के अनुसार वाहन चालक एजी मोड़, मेकन चौक व अंबेडकर चौक जाने वाले वाहन कमांडेट आवास से छप्पन सेट की ओर डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा ये जानकारी भी दी गई है कि नामकुन से हीनू चौक की ओर जाने वाले वाहन भी कमांडेट आवास से छप्पन सेट के रास्ते ही जा सकेंगे।
इन रास्तों पर भीषण जाम
दिवाली से पूर्व धनतेरस व छोटी दिवाली पर रांची शहर के कई रास्तों पर भीषण जाम देखा गया था। इसमें कोकर चौक से ललितपुर चौक, रातुू रोड, बूटी मोड़ व बरियातू रोड शामिल हैं। इसके अलावा कर्बला चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक तक भी वाहनों का हुजूम देखने को मिला था। बता दें कि इनमें से ज्यादातर वाहन वाले दिवाली व धनतेरस पर खरीदारी करने वालों में से थे। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात के तौर पर पहले ही दिवाली यानी आज से 14 नवंबर तक कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री के साथ डायवर्जन का प्लान बनाया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।