Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसMoneySavings and Current Account पर होने जा रहा बड़ा बदलाव, 1 जून...

Savings and Current Account पर होने जा रहा बड़ा बदलाव, 1 जून बदल जाएगा ये नियम

Date:

Related stories

RBI: इन बैंकों में लावारिस पड़ा है बेहिसाब पैसा, जानिए इस राश‍ि को बैंक से कैसे करें प्राप्‍त

कई बैंकों में अलग-अलग ऐसे खाते हैं जिनमें कई सालों से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है। इन खातों में बिना दावे वाली कई हजार करोड़ की राशियां पड़ी हुई है। ऐसे में आप कॉमन पोर्टल के जरिए आप जल्द बैंकों में पड़े लावारिस पैसे के बारे में पता कर सकेंगे।

Savings and Current Account: 1 जून 2023 से सेविंग और करंट अकाउंट में बड़ा बदवाव होने वाला है। ये बदलाव अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर होगा। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने कम से कम 10 वर्षों से अपने बैंक के बचत (Savings) और चालू (Current) खातों का उपयोग नहीं किया है और आज भी उनमें कुछ पैसे जमा हैं, तो 1 जून से इन खातों के लिए एक बड़ा बदवाव होने जा रहा है।

1 जून से अभियान शुरू करेगा RBI

सबसे पहले आपको बता दें कि इन गैर-संचालित बैंकों में निष्क्रिय जमा (राशि)(Unclaimed Money) को लावारिस जमा कहा जाता है। इन लावारिस जमाओं के लिए, RBI ने ‘100 दिन 100 भुगतान’ अभियान शुरू किया है और इस अवधि के दौरान बैंकों को इन जमाओं का निपटान करना आवश्यक है। RBI की गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से बैंकों को Unclaimed Deposits को सेटल करना होगा।

ये भी पढ़ें: 2000 Rupees Note Ban: 2 हजार का नोट बंद होने के बाद आप एक बार में कितने और कब तक बदलवा सकेंगे पैसे?

कहां जाएगी लावारिस जमा राशि ?

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, बचत और चालू खातों में शेष जो 10 वर्षों के लिए संचालित नहीं हैं या परिपक्वता की तारीख से 10 वर्षों के भीतर दावा नहीं किया गया है, तो उन्हें ‘लावारिस जमा’ के रूप में नोट किया गया है। विशेष रूप से, इन राशियों को बैंकों द्वारा RBI द्वारा बनाए गए जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) फंड में स्थानांतरित किया जाता है।

RBI जल्द लॉन्च करेगा पोर्टल

हाल ही में RBI कई बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने की बात कही थी। अप्रैल 2023 में RBI ने कहा था कि जमाकर्ताओं के पैसों की सुरक्षा को देखते हुए मौजूदा अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि का उसके सही मालिकों को वापस देने पर काम किया जा रहा है। इस वजह से कई बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए एक वेब पोर्टल बनाने का निर्णय लिया गया है। यह वेब पोर्टल तीन से चार महीनों में तैयार होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं: Zomato UPI Service: Google और Paytm का काम खत्म! जोमैटो लाया अपनी यूपीआई सर्विस, इस तरह से कर पाएंगे एक्टिवेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories