Home ख़ास खबरें RBI: आरबीआई का तगड़ा एक्शन, इन पांच बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना;...

RBI: आरबीआई का तगड़ा एक्शन, इन पांच बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना; जानें डिटेल

0
RBI
Reserve Bank of India

RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने नियमों की अनदेखी के कारण 5 बैंकों पर तगड़ा जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि 18 जनवरी 2024 को आरबीआई ने पांच सहकारी बैंको पर कार्रवाई करते हुए लाखों का जुर्माना लगाया है। आरबीआई नें इन बैंको पर नियमों की अनदेखी के कारण जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी नियमों को पालन न करने के कारण आरबीआई ने दूसरे बैंकों पर कार्रवाई की थी।

आरबीआई ने इन बैंको पर लगाया जुर्माना

दरअसल नियमों की अनदेखी के कारण आरबीआई ने कड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद 5 बैंकों पर तगड़ा जुर्माना लगाया है। जिसमे NKGSB को-ऑपरेटिव बैंक, मुंबई स्थिति न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक, गुजरात के मेहसाणा नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक और गुजरात के ही द पाटडी नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि आरबीआई ने NKGSB को-ऑपरेटिव बैंक पर 50 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बैंक ने मुंबई स्थिति न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक पर 15 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा लोन और एडवांस देते वक्त नियमों के उल्लंघन मामले में आरबीआई ने गुजरात के मेहसाणा नागरिक को ऑपरेटिव बैंक पर 7 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

ग्राहकों पर कितना पड़ेगा असर

जिन बैंकों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया जाता है। इसका भुगतान बैंकों को ही करना होता है। इसमे खाताधारकों को किसी तरह का जुर्माना नही देना होता है। और सिर्फ बैंकों पर ही यह जुर्माना लगाया जाता है। साथ ही इससे बैंक की सर्विस पर कोई असर नही पड़ेगा। बैंक सामान्य रूप से कामकाज करते रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी नियमों की अनेदेखी के कारण आरबीआई ने कई बार बैंकों पर जुर्माना लगाया है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version