Sunday, November 3, 2024
Homeख़ास खबरेंRepublic Day 2024: बीटिंग रिट्रीट समारोह में Vijay Chowk पर गूंजेंगी स्वदेशी...

Republic Day 2024: बीटिंग रिट्रीट समारोह में Vijay Chowk पर गूंजेंगी स्वदेशी धुन, जानें क्या है खास तैयारी

Date:

Related stories

PM Modi ने Congress के वादों की झड़ी पर उठाए सवाल! Mallikarjun Kharge, DK Shivakumar ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब

Mallikarjun Kharge: भारत की सियासत में आज वादों की झड़ी पर चर्चा हो रही है। देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां (BJP और Congress) इस विषय को लेकर गंभीरता से एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं।

Bibek Debroy: PM Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय का निधन, नए संविधान की मांग कर बटोरीं थी सुर्खियां

Bibek Debroy: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है।

National Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही कई खास बात

Sardar Vallabhbhai Patel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उन्हें केवड़िया से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

Republic Day 2024: वर्ष 2024 का गणतंत्र दिवस देश के लिए बेहद खास रहा है। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेना के जवानों द्वारा कर्तव्य पथ पर भव्य परेड आयोजन देखने को मिले। इस परेड की खास बात नारी शक्ति थीम रही जिसके तहत दुनिया के समक्ष भारतीय नारी शक्ति परंपरा का प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में रायसीना हिल्स के समीप विजय चौक (Vijay Chowk) पर बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) का आयोजन होगा।

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के इस अवसर पर आयोजित किया जाने वाला ये बीटिंग रिट्रीट समारोह बेहद खास होने वाला है। दरअसल इस बीटिंग रिट्रीट समारोह में आज शाम विजय चौक पर स्वदेशी धुनें गूंजेंगी। दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के आयोजन को देखकर लोगों के अंदर देशभक्ति का ज्वार पैदा हो सकेगा। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) व पीएम मोदी (PM Modi) के साथ अन्य गणमान्य मेहमान मौजूद रहेंगे।

Republic Day 2024: बीटिंग रिट्रीट समारोह

राजधानी दिल्ली में रायसीना हिल्स के निकट विजय चौक (Vijay Chowk) पर आज शाम बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) का आयोजन होगा। इस आयोजन में प्रमुख रुप से स्वदेशी धुनें गूंजेंगी जिसमे ‘वीर भारत’, ‘संगम दूर’, ‘देशों का सरताज भारत’, ‘भागीरथी’ और ‘अर्जुन’ जैसी मनमोहक धुनें शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के इस समापन समारोह को और खास बनाने के लिए ‘मिशन चंद्रयान’, ‘जय भारती’ और ‘हम तैयार हैं’ जैसी धुनों पर भी प्रस्तुति की तैयारी की गई है। बता दें कि आज शाम विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu), पीएम मोदी (PM Modi) व रक्षा क्षेत्र से जुड़े तमाम अन्य गणमान्य मेहमान शामिल रहेंगे।

क्या है बीटिंग रिट्रीट समारोह?

गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन रायसीना हिल्स के निकट विजय चौक (Vijay Chowk) पर बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) का समापन माना जाता है और मान्यता है कि ये समारोह सेना के बैरक में लौटने का प्रतीक है। बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान ही भारतीय ध्वज को ससम्मान नीचे उतारा जाता है।

बता दें कि बीटिंग रिट्रीट समारोह की शुरुआत 1950 के दशक की शुरुआत में हुई थी। मान्यता है कि सेनाओं की लड़ाई बंद होने के बाद सैनिक युद्ध के मैदान से हट जाते थे और सूर्यास्त के समय अपने शिविरों में लौट आते हैं। इसी क्रम में बीटिंग रिट्रीट समारोह को भारतीय सेना के बैरक में लौटने का प्रतीक माना जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories