Republic Day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जो इस वर्ष Republic Day परेड के मुख्य अतिथि हैं, गुरुवार को जयपुर पहुंचने वाले हैं। उनके शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक रोड शो में भाग लेने की उम्मीद है। आपको बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत गुरूवार को जयपुर पहुंचेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति अपनी यात्रा की शुरूआत जयपुर से करने वाले है।
राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों करेंगें जयपुर में रोड शो
राष्ट्रपति मैक्रों का स्पेशल विमान आज करीब दोपहर 2.30 बजे जयपुर एयपोर्ट पर लैंड करेगा। यहां से वह आमेर फोर्ट जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। और दोनों नेता जंतर मंतर सहित गुलाबी शहर के कुछ प्रमुख स्थलों का एक साथ दौरा करेंगे। वहीं राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रोड शो भी करेंगे।
इसके बाद दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और फिर हवाई जहाज में बैठकर दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। गौरतलब है कि 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। दोनों नेता भारत फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे।
Republic Day: राष्ट्रपति मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि
दिल्ली में मैक्रों कर्तव्य पथ पर Republic Day परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए तैयार है। परेड के बाद मैक्रों फ्रांसीसी दूतावास जाएंगे और वहां के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। शाम को वह ‘एट होम’ समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में होंगे, जिसके बाद आधिकारिक भोज का आयोजन होगा। वहीं माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कुछ महत्तवपूर्ण समझौते भी हो सकते है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।