Rice Mill Collapses: हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार को बड़ हादसा सामने आया। जिले में एक राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में अब तक 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं करीब 20 से अधिक मजदूर घायल हैं। मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के अंदर और भी मजदूर दबे हो सकते हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हरियाणा: करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं। मौके पर NDRF की टीम पहुंची। https://t.co/IeA9IzXRIh pic.twitter.com/KO1PZta8MK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: मेट्रो स्टेशन से घर तक का सफर हुआ आसान, महिलाएं करेंगी अब ई-ऑटो का संचालन
20 से अधिक लोग घायल
जानकारी के अनुसार कर्मचारी इमारत के अंदर सोते थे। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है।