Road Safety: देश में लगातार बढ़ते सड़क हादसों Road Accident को रोकने के लिए केन्द्र सरकार लगातार कदम उठा रही है। इस बीच सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सड़क सुरक्षा सरकार (Road Safety) के मुद्दे पर चर्चा करते हुए इसे टॉप प्रायोरिटी करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा साल 2030 तक देश में सड़क हादसे आधे करने का उद्देश्य है। सड़क दुर्घटनाओं में मौत (Deaths In Road Accidents) का आंकड़ा कम करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
Nitin Gadkari का Road Safety प्लान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, Road Safety, – Engineering ,Education, Emergency Medical Service में काम करना बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे बड़ा बदलाव आएगा। इसके साथ ही उन्होंने समाजिक संस्थाओं से ड्राइवरों की नियमित आंखों की जांच करने को भी कहा है। इससे रोड हादसे घटेंगे और और ड्राइवर अच्छे से काम कर सकेंगे। सड़क हादसों पर केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय उद्योग परिसंघ के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण चर्चा की ।
Road Accident के आंकड़ें चौंका देने वाले आंकड़े
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने सड़क दुर्घटना 2022 की लेटेस्ट रिपोर्ट के आंकड़ भी जनता के सामने रखे। उन्होंने बताया कि, 2022 में 4.6 लाख सड़क हादसे हुए जिनमें 1.68 लाख मरे और 4 लाख लोग बुरी तरह से घायल हुए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 19 लोग अपनी जान गंवाते हैं। केन्द्रीयमंत्री ने ये भी बताया कि, सड़क हादसे 12 प्रतिशत की दर से बढ़ गए हैं। ऐसे में इन्हें रोकना बहुत आवश्यक है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।