Home देश & राज्य उत्तराखंड रूद्रप्रयाग में हुआ दर्दनाक हादसा! अलकनंदा नदी में टेंपो ट्रैवलर गिरने से...

रूद्रप्रयाग में हुआ दर्दनाक हादसा! अलकनंदा नदी में टेंपो ट्रैवलर गिरने से 10 लोगों की मौत, जाने डिटेल

Rudraprayag Tempo Traveller Accident: रूद्रप्रयाग में हुआ दर्दनाक हादसा। 23 यात्रियों को ले जा रही टेंपो ट्रैवलर वाहन अलकनंदा नदी में गिर गई।

0
Rudraprayag Tempo Traveller Accident
Rudraprayag Tempo Traveller Accident

Rudraprayag Tempo Traveller Accident: आज दोपहर में उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। 23 यात्रियों को ले जा रहे टेंपो ट्रैवलर वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया।

यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा है।

राहत और बचाव का कार्य तेज

रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाने के अनुसार “जानकारी मिली है कि टेंपो ट्रैवलर में 23 लोग सवार थे। करीब 15 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बचाव अभियान जारी है”।

अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं।

स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ”।

उत्तराखंड सीएम ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है।

ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं”।

घायलों को किया जा रहा है एयरलिफ्ट

सूबे के मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर देते हुए लिखा कि “रूद्रप्रयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं”।

Exit mobile version