Salary Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दोनों राज्यों की सरकारों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, कि हम सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। साथ ही इसमें जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके पेंशन में भी इजाफा किया जाएगा। ऐसे में देखा जाए तो जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां पर सभी राज्य सरकारें अब जनता जनार्दन के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ कर रही हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान
साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई वेतन भत्ते को लेकर बड़ा फैसला लिया। भूपेश बघेल ने मानसून सत्र में कर्मचारियों के लिए 2000 करोड़ के कई उपायों की घोषणा की। साथ ही महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत और बढ़ाने का ऐलान किया। बता दें कि इस महीने सरकार ने दूसरी बार बढ़ोतरी की है। इससे पहले बघेल सरकार ने 5 प्रतिशत की वेतन भत्ते में बढ़ोतरी करी थी।
राजस्थान की गहलोत सरकार ने बढ़ाया पेंशन
छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान की गहलोत ने इस सप्ताह के शुरुआत में सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम गारंटी आय विधेयक 2023 विधानसभा में पेश किया था। ऐसे में खबरों की मानें तो गहलोत सरकार इस बार सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग, विधवा, एकल महिला, अन्य तमाम पेंशन के तहत सालाना मिलने वाली राशि में 15 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। ऐसे में देखा जाए तो इसका सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ने वाला है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।