Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश & राज्यIndependence Day 2023: कश्मीरी बुनकर की कारीगरी को सलाम, स्वतंत्रता दिवस को...

Independence Day 2023: कश्मीरी बुनकर की कारीगरी को सलाम, स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए बुन डाली ये खास कालीन

Date:

Related stories

शिक्षित, जागरुक होने के बाद भी बूथ तक नहीं पहुंच रहे वोटर्स! Jharkhand के मुकाबले Maharashtra में कम मतदान के मायने क्या?

Maharashtra Election 2024: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई शहर में मतदान कम होना चिंता का विषय है। मुंबई के अलावा विदर्भ, कोंकण, मराठवाड़ा समेत महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में सुस्ती नजर आ रही है।

Independence Day 2023: देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाने की तैयारी जोरों पर है। कल यानी 15 अगस्त के मौके पर लोग अपने-अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। देश की आजादी के दिवस को मनाने के लिए कश्मीर के एक बुनकर ने अनोखा तरीका चुना है।

मास्टर मोहम्मद मकबूल डार नाम के ये बुनकर उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सुदूर गांव के रहने वाले हैं। क्योंकि मकबूल डार को बुनाई के काम में महारत हासिल है, इसलिए इन्होंने स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए एक खास कालीन तैयार की है।

भारत के नक्शे वाला कालीन बनाया

मकबूल डार ने भारत के मानचित्र यानी नक्शे और तिरंगे को दिवार पर टांगने वाली एक कालीन पर उतार दिया है। डार की ये कारीगरी देख लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। डार चाहते हैं की उनके द्वारा तैयार की गई इस कालीन को भारत की नई संसद में प्रदर्शित किया जाए। डार का कहना है की उन्हें पूरी उम्मीद है कि इसे संसद के नए भवन में लगाया जाएगा।

कालीन बनाने में लगा दो महीने का समय

मकबूल डार पिछले 40 सालों से बुनाई का काम कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने तिरंगे के साथ भारत के नक्शे वाला एक रेशमी कालीन बुना है। मकबूल ने बताया कि इस कालिन की डाइमेंशन 2×2 फीट है, जिसे तैयार करने में उन्होंने दो महीने का समय लगा।

मकबूल ने बताया कि वह इस साल स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहते थे। उनकी इसी चाह ने उन्हें भारत के नक्शे वाला कालिन बुनने के लिए प्रेरित किया।

‘राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रतीक है कालीन’

उन्होंने इस कालिन को राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रतीक बताया है। इतना ही नहीं डार कश्मीर घाटी के कालीन उद्योग को भी बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है की उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories