Teachers Day 2023: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर आज (5 सितंबर, मंगलवार) पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और शिक्षकों के योगदान की सराहना की। वर्ष 1888 में आज ही के दिन तमिलनाडु में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति का संवाहक, प्रतिष्ठित शिक्षक और महान दार्शनिक माना जाता है। उन्हीं के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को “शिक्षक दिवस” (Teachers Day 2023) के रूप में मनाया जाता है।
PM मोदी ने अच्छे शिक्षकों के महत्व पर दिया जोर
PM Modi ने डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ शिक्षकों से भी संवाद किया। सोमवार (4 सितंबर) को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने 75वें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान PM मोदी ने शिक्षकों के अटूट समर्पण को सलाम किया। प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान अच्छे शिक्षकों के महत्व और देश के भविष्य को निर्धारित करने में उनकी भूमिका पर भी जोर दिया।
उन्होंने बच्चों को रोजमर्रा की उपलब्धि हासिल करने वालों की उपलब्धियों के बारे में सिखाने के महत्व पर अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री ने छात्रों को स्थानीय इतिहास और संस्कृति का अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों से अनुरोध करते हुए स्थानीय विरासत और इतिहास को महत्व देने के महत्व पर भी कई बातें कहीं। इस दौरान शिक्षकों ने भी PM Modi से कई सवाल पूछे।
‘आपके अटूट समर्पण को सलाम’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर PM मोदी ने शिक्षकों से हुए इस संवाद की जानकारी दी है। ‘X’ पर इस संवाद का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ” शिक्षक हमारे भविष्य के निर्माण और प्रेरक सपनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। #TeachersDay पर, हम उनके अटूट समर्पण और महान प्रभाव के लिए उन्हें सलाम करते हैं। डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।