Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंSame Sex Marriage Case: सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को सौंपा समलैंगिक...

Same Sex Marriage Case: सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को सौंपा समलैंगिक विवाह का मामला, 18 अप्रैल को होगी Live Streaming

Date:

Related stories

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Same Sex Marriage Case: समलैंगिक विवाह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के मामले पर सोमवार 13 मार्च को सुनवाई हुई। जहां इस मामले की अब 5 जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया गया है। वहीं कोर्ट का कहना है कि समलैंगिक विवाह से संबंधित मुद्दा बेहद अहम है। इस पर विचार किए जाने की जरूरत है जिसके लिए पांच जजों की पीठ को ये मामला विचार के लिए सौंप दिया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। 18 अप्रैल को इस केस को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार ने कोर्ट में यह दलील दी कि समलैंगिक विवाह भारत की पारिवारिक व्यवस्था के खिलाफ है और इसमें कई कानूनी अड़चनें भी हैं।

क्या है मामला?

दरअसल कुछ याचिकाकर्ताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिकाओं में समलैंगिक विवाह को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत लाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि साल 2018 में समलैंगिक विवाह को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने समलैंगिकता को अपराध मानने वाली IPC की धारा 377 के एक हिस्से को रद्द कर दिया था। जिसके बाद समलैंगिक जोड़ा आपसी सहमति से एक साथ रह सकता है और इसे अपराध नहीं माना जाता। ऐसे में अब समलैंगिक जोड़े साथ रह सकते हैं, शादी कर सकते हैं लेकिन कानूनन इस शादी को अनुमति नहीं दी गई है जिसके कारण कानूनन इसका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि समलैंगिक जोड़ों को कानूनी तौर पर भी शादी की अनुमति मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: General Election 2024: यूपी में गठबंधन को लेकर बोले ललन सिंह- जदयू कर रही इस रणनीति पर काम

याचिकाकर्ताओं के वकील का क्या कहना है?

याचिकाकर्ताओं के वकील का कहना है कि समलैंगिक विवाह समलैंगिक लोगों के लिए बेहद जरूरी है। उनकी शादी को कानूनी दर्जा न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये उनका संवैधानिक और कानूनी अधिकार है।

जवाब में क्या बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक ऐसा विषय है जिसे संसद के ऊपर छोड़ देना चाहिए। इस मामले का समाज पर काफी असर पड़ेगा। उन्होंने यह बी कहा कि समलैंगिक जोड़े भविष्य में बच्चे भी गोद लेंगे। समलैंगिक जोड़े के साथ रह रहे बच्चे की मानसिक स्थिति पर इसका क्या असर होगा यह भी सोचने वाली बात है।

जजों की पीठ ने लिया ये फैसला

सुनवाई होने के बाद तीन जजों की पीठ यानी चीफ जस्टिस न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि इस मामले को पांच जजों की पीठ को सौंपा जा रहा है। यह पांच जजों की पीठ इस मामले के सामाजिक और कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी। अगली सुनवाई 18 अप्रैल को की जाएगी जहां इस केस की लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी और सभी को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Indore Kavi Sammelan में इस रंग में नजर आए BJP के ये चर्चित नेता, देखने वाले भी रह गए हैरान

Latest stories