Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यसनातन धर्म वाले बयान पर CM स्टालिन और उदयनिधि ने PM पर...

सनातन धर्म वाले बयान पर CM स्टालिन और उदयनिधि ने PM पर साधा निशाना, कहा- देश को असल मुद्दे से भटकाया जा रहा

Date:

Related stories

Udhayanidhi Stalin: हिंदी विरोध से सनातन धर्म पर विवादित बयान तक! CM MK Stalin के बेटे उदयनिधि के रुख पर क्यों हो रही चर्चा?

Udhayanidhi Stalin: 'हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है। जिस तरफ भी चल देंगे, रास्ता हो जाएगा।' सियासी हालात पर लिखा ये शेर तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की राजनीति को चरितार्थ कर रहा है।

DMK Map Controversy: Pakistan को सौंपे गए J&K के हिस्से! सनातन को लेकर विवादों में रही MK Stalin की पार्टी पर गंभीर आरोप

DMK Map Controversy: वर्ष 2023 के दौर में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्तारुढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) खूब सुर्खियों में रही थी। इस दौरान पार्टी के नेता व CM MK Stalin के पुत्र (वर्तमान डिप्टी सीएम) उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) पर सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को चोट पहुंचाने व आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।

CM Chandrababu Naidu के बाद MK Stalin ने जनसंख्या वृद्धि पर दिया जोर, क्या दक्षिण में प्रभावित होगा हिंदु-मुस्लिम समीकरण?

CM Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की तो कई तरह के सवाल उठने लगे है। चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने बीते दिन बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए दक्षिणी राज्यों में नवविवाहित जोड़ों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही थी।

‘सनातन धर्म को मिटाया..,’ Pawan Kalyan के बयान पर ये क्या बोल गए Udhayanidhi Stalin? जानें क्यों जमकर बनी सुर्खियां?

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पहाड़ी शहर तिरुमला में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Tamil Nadu News: BSP चीफ की हत्या से चढ़ा राज्य का सियासी पारा, BJP ने DMK सरकार पर उठाए गंभीर सवाल; जानें डिटेल

Tamil Nadu News: देश के दक्षिणी हिस्से में बसे राज्य तमिलनाडु से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या कर दी गई है।

Sanatan Dharma Row: दक्षिण भारत की संस्कृति के साथ वहां की सियासत भी उत्तर भारत से पूर्णतः अलग लगती है। हालाकि इस संबंध में कहा जाता है कि देश में जितनी विविधता होगी भारत की खूबसूरती उतनी निखरेगी। दक्षिण भारत के तमिलनाडु से उभरते चेहरे और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर कथित रुप से एक विवादित बयान दे दिया था। हालाकि उदयनिधि स्टालिन ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने किसी धर्म को नहीं बल्कि असामनता और विभाजन को लेकर अपनी बात कही थी। अब इस विषय में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी उनका बचाव करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

एमके स्टालिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिना जाने ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी कि उदयनिधी ने क्या बोला है। उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) ने इस संबंध में कहा है कि वो देश के हर कोने में अपने खिलाफ दर्ज हुए मामलो के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

उदयनिधि स्टालिन ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

तमिलनाडु सरकार में राज्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अपने सनातन संबंधी बयान को तूल पकड़ते देख पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उदयनिधि ने कहा है कि पीएम व उनके सहयोगी देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि देश में असल मुद्दा मणिपुर हिंसाऔर भ्रष्टाचार है। लेकिन पीएम व उनके सहयोगी सनातन धर्म का इस्तेमाल इस असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो देश के हर हिस्से में उनके खिलाफ दर्ज हुए मामलों में कानूनी रुप से लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

सीएम एमके स्टालिन ने कही ये बात

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इस संंबंध में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम ने बिना ये जाने ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी है कि उदयनिधी ने क्या बोला है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने बताया कि उदयनिधि ने सनातन के सिद्धांतो पर अपने विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि उदयनिधी अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिलाओं के खिलाफ़ भेदभाव और असमानता की बात कर रहे थे। उनका इरादा कहीं से भी किसी की धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इसके अतिरिक्त भी एम के स्टालिन ने इस संबंध में कई सारी बातें कही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories