Thursday, October 31, 2024
Homeख़ास खबरेंNational Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel...

National Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही कई खास बात

Date:

Related stories

Sardar Vallabhbhai Patel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उन्हें केवड़िया से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के निकट एक जनसभा को भी संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने देश की सियासत से लेकर अन्य कई विषयों पर अहम बात कहा है। ऐसे में आइए हम आपको पीएम मोदी के संबोधन की सभी प्रमुख बातों के बारे में बताते हैं।

Sardar Vallabhbhai Patel की जयंती

31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद गांव में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) ने अपनी कुशलता के बदौलत भारत की सियासत में अहम स्थान हासिल किया। वे आजाद भारत के पहले गृह मंत्री बने थे। उनकी रणनीति से भारत को एकत्रित किया गया। ऐसे में उनकी जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है।

National Unity Day पर PM Modi का संबोधन

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के निकट एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख बातों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि “आज से शुरू हो रहा सरदार पटेल का 150वां जन्म-जयंती वर्ष आने वाले 2 वर्षों तक देशभर में उत्सव की तरह मनाया जाएगा। इससे एक भारत, श्रेष्ठ भारत के हमारे संकल्प को और मजबूती मिलेगी।”

पीएम मोदी ने कहा कि “केवड़िया के एकता नगर में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक रायगढ़ किले की छवि भी दिखती है, जो सामाजिक न्याय, देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम के संस्कारों की पवित्र भूमि रही है। एक सच्चे भारतीय होने के नाते यह हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम देश की एकता के हर प्रयास को उत्साह और उमंग से भर दें।”

केवड़िया से सुशासन के नए मॉडल की चर्चा

पीएम मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशासन के नए मॉडल पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “बीते 10 वर्षों में देश में सुशासन के नए मॉडल ने भेदभाव की हर गुंजाइश को समाप्त किया है। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने ‘विविधता में एकता’ को जीने के हर प्रयास में सफलता पाई है, जिसके ये बड़े उदाहरण हमारे सामने हैं।”

पीएम मोदी ने कहा है कि “आज हर देशवासी इस बात से खुश है कि आजादी के 7 दशक बाद एक देश, एक संविधान का संकल्प पूरा हुआ है। बीते 10 वर्षों में हमने ऐसे अनेक मुद्दों का समाधान किया है, जो राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा थे। हमारे अथक प्रयासों से आज आदिवासी भाई-बहनों को विकास भी मिला है और बेहतर भविष्य का विश्वास भी मिला है।”

पीएम मोदी का कहना है कि “आज हमारे सामने एक ऐसा भारत है, जिसके पास दृष्टि भी है, दिशा भी है और दृढ़ता भी है। भारत के बढ़ते सामर्थ्य और एकता के भाव से परेशान कुछ लोग देश को तोड़ना और समाज को बांटना चाहते हैं। हमें इनसे बहुत सावधान रहना है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories