Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में एक बार फिर सुरक्षाकर्मी और आतंकियों में मुठभेड़ हुई है। सेना ने यहां घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की है। एक संयुक्त एनकाउंटर में सेना और पुलिस ने दो आतंकी मार गिराए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकारी ह्यहामा में घुसपैठ की यह कोशिश नाकाम की गई है। बताया जा रहा है की मारे गए आतंकियों के कब्जे से कई हथियार और पाकिस्तानी नकदी बरामद की गई है।
सुरक्षाकर्मियों ने चलाया तलाशी अभियान
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को दो आतंकियों ने पाकिस्तान से भारत में घुसने का प्रयास किया। यहां तैनात जवानों ने घुसपैठियों का सामना किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और गोलीबारी में दोनों आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना को किसी भी तरह की कोई हताहत होने की जानकारी नहीं है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस संबंध में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सुरंग के जरिए घुसपैठ की कोशिश
यह भी बताया जा रहा है की आतंकियों ने सुरंग के जरिए घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाकर्मियों को शक है की अभी और आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। ऐसे में पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्षेत्र में सार्वजनिक प्रवेश फिलहाल बंद कर दिया गया है।
अनंतनाग में भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि इसी महीने की 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भी सेना और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें भारतीय सेना के दो अधिकारियों और एक जवान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP की भी जान चली गई थी। अनंतनाग के जंगलों में पहाड़ की गुफाओं में आतंकी छिपे हुए थे और सेना उनके खिलाफ पांच दिनों से ऑपरेशन चलाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।