Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यSharad Pawar on Adani: अडानी को मिला शरद पवार का समर्थन! बोले-...

Sharad Pawar on Adani: अडानी को मिला शरद पवार का समर्थन! बोले- ‘कॉरपोरेट घरानों को राजनीतिक मामले में घसीटना ठीक नहीं’

Date:

Related stories

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Sharad Pawar से लेकर सुपरस्टार Rajnikanth व क्रिकेटर Yuvraj Singh तक, यहां जानें आज जन्मदिन मना रहे दिग्गजों की जीवन यात्रा

Celebrity Birthdays Todays: सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के क्षेत्र में आज का दिन कई दिग्गजों के लिए बेहद खास है। क्रिकेट जगत से युवराज सिंह (Yuvraj Singh), राजनीति में शरद पवार और शहनवाज हुसैन तो सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

क्या UP, बिहार के तर्ज पर Maharashtra में शुरू हुई जातिगत राजनीति? Raj Thackeray के आरोप पर Sharad Pawar का दो टूक

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'जातिगत राजनीति' को लेकर एक अलग चर्चा छिड़ी है। महाराष्ट्र की क्षेत्रीय राजनीतिक दल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने इसकी नींव रखी।

Sharad Pawar on Adani: महाविकास अघाड़ी के कांग्रेस सहयोगी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विपक्ष की जेपीसी गठित करने की मांग से खुद को अलग कर लिया है। आज शनिवार 8 अप्रैल 2023 को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने विपक्ष की जेपीसी की मांग को फिर से गलत बताया। अडानी पर दिए इंटरव्यू को लेकर पूछे एक सवाल पर कहा कि इसके साथ भी उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर अपनी बाद रखी थी। बता दें सत्तापक्ष तथा विपक्ष के बीच अपने-अपने मुद्दों को लेकर लगातार टकराव जारी है। अडानी मुद्दे पर विपक्ष लगातार जेपीसी गठित करने की मांग करता रहा जिसके कारण संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें एनसीपी प्रमुख शरद पवार अडानी मामले में दिए एक मीडिया साक्षात्कार पर अब भी कायम हैं। उन्होंने आज दिल्ली में एक मीडिया कॉंफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वो अपने बयान पर अब भी कायम हैं लेकिन इससे विपक्षी एकता को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘जब अलग-अलग दल साथ आते हैं तो अलग-अलग मत होना लाजिमी है। ऐसी ही स्थिति जब हम मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मिले थे, तब सावरकर मुद्दे के पर बनी थी। मैंने उस पर अपने विचार रखे और मुद्दा सुलझ गया। इसी तरह अलग-अलग विचार आते हैं, तो चर्चाएं आतीं हैं।’ उन्होंने सलाह दी कि जेपीसी से बेहतर सुप्रीम कोर्ट से गठित कमेटी देगी।

इसे भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: BJP टिकट बंटवारे पर नहीं हो सका फैसला, संसदीय बोर्ड की बैठक आज

जानें क्या कहा था अडानी पर पवार ने

पिछले दिनों एक मीडिया समूह को दिए साक्षात्कार में शरद पवार ने कहा था कि कॉरपोरेट घरानों को राजनीतिक मामले में घसीटना ठीक नहीं है। पहले भी जब हम राजनीति में आए थे और जब सत्ताधारी पार्टी को घेरना होता था तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे। यह तो देश में कई सालों से होता आया है।  निशाना कौन होते थे? टाटा-बिड़ला। इसके बाद जब हमने टाटा के योगदान को समझा तो हम दंग रह गए। कि आखिर क्यों अब तक टाटा-बिड़ला करते रहे। अब आजकल उनकी जगह अडानी-अंबानी का नाम लेना शुरू कर दिया है। अब उनका देश में क्या योगदान है, इस बारे में सोचने की जरुरत है। उस साक्षात्कार की सफाई देते हुए पवार ने कहा कि वैसै ये बता दूं वह साक्षात्कार केवल अडानी को लेकर नहीं था। कई और सारे मुद्दों को लेकर था जिसमें अडानी का भी एक विषय था।

इसे भी पढ़ेंःRahul Gandhi को सजा सुनाने वाले जज को कांग्रेस नेता ने दी धमकी, बोला-‘सरकार आई तो

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories