Sharad Pawar: एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए शुक्रवार को मुंबई में 16 सदस्यीय कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं की कमिटी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे को खारिज कर दिया। राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कमिटी शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर करती है। साहेब का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसके बाद शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। पवार ही NCP के अध्यक्ष बने रहेंगे।
नए अध्यक्ष के चयन के लिए बनाई गई थी कमेटी
प्रफुल्ल पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि-‘अपनी राजनीतिक आत्मकथा ‘लोक माजे बठी’ के विमोचन समारोह में शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने अप्रत्याशित निर्णय की घोषणा की। हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था। पवार साहब ने नए अध्यक्ष के चयन के लिए एक कमेटी बनाई।
‘लोक माझे सांगती’ या राजकीय आत्मचरित्राच्या प्रकाशन समारंभात आदरणीय शरद पवार साहेबांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या राष्ट्रीय अध्यक्षपदाचा राजीनामा देत असल्याचा अनपेक्षित निर्णय जाहीर केला. याची आम्हाला कोणालाच कल्पना नव्हती. पवार साहेबांनी नवीन अध्यक्षाच्या निवडीसाठी समिती… pic.twitter.com/7Kt5kjJME4
— Praful Patel (@praful_patel) May 5, 2023
शरद पवार को पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहिए
पटेल ने कहा कि इस समिति की बैठक आज संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया जा रहा है। एक सर्वसम्मत अनुरोध है कि पवार को पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहिए। यह प्रस्ताव उनसे मुलाकात कर उनके समक्ष रखा जाएगा। इस पर चर्चा कर आगे का फैसला लिया जाएगा।