Sharad Pawar Resigns: देश के वरिष्ठ राजनेताओं में से एक शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि- ‘मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि कई साल तक मुझे राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला, लेकिन अब इस उम्र में आकर मैं ये पद नहीं रखना (Sharad Pawar Resigns) चाहता हूं। अब पार्टी के नेता फैसला करेंगे कि एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?
#WATCH | "I am resigning from the post of the national president of NCP," says NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/tTiO8aCAcK
— ANI (@ANI) May 2, 2023
जो भी नए अध्यक्ष होंगे, हम उनके साथ- अजित पवार
शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मच गया है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि अगर पवार अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो अगला अध्यक्ष कौन होगा। वहीं, इस्तीफे के बाद अजित पवार ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि कमिटी जो भी फैसला लेगी वह सभी को मान्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शरद पवार ने उम्र को देखकर ये फैसला लिया है। साथ ही यह भी कहा कि एनसीपी का मतलब ही शरद पवार है। जो भी नए अध्यक्ष होंगे, हम उनके साथ हैं।
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, वादों की लगाई झड़ी
‘मैं सिर्फ पद से हट रहा हूं, पार्टी से नहीं’
गौर हो कि शरद पवार ने आज अपनी पुस्तक के प्रकाशन के दौरान इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट का फैसला लिया है। पवार ने कहा कि मैं अब पद पर नहीं रहूंगा, लेकिन एक साथ काम करुंगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपने पद पर से हट (Sharad Pawar Resigns) रहा हूं, पार्टी से नहीं हट रहा हूं।