Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशHaryana Violence से सूबे में हालात तनावपूर्ण, उपद्रवियों को सीएम की कड़ी...

Haryana Violence से सूबे में हालात तनावपूर्ण, उपद्रवियों को सीएम की कड़ी चेतावनी

Date:

Related stories

मिलेनियम सिटी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव और अस्पतालों का निर्माण! जानें कैसे पूर्व CM OP Chautala ने बदली हरियाणा की तस्वीर

OP Chautala: सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियां, रंग-बिरंगी लाइटों से गुलज़ार पड़ा शहर। ये हरियाणा के गुड़गांव (साइबर सिटी) की बात हो रही है। पर क्या गुड़गांव शुरू से ऐसा था? यदि ऐसा नहीं था तो फिर गुड़गांव (Gurugram) को रंग किसने दी? इस तरह के तमाम सवालों का जवाब मिलने वाला है।

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Bajrang Punia: अगले 4 वर्षों तक फुल टाइम पॉलिटिकल पारी खेलेंगे ओलंपिक पदक विजेता! NADA के बैन से कैसे निपटेंगे?

Bajrang Punia: राजनीति के साथ अपने मूल काम को बढ़ावा देना और कर्तव्य पथ पर चलना थोड़ा कठिन होता है। यही वजह है कि कई शख्सियत राजनीति या मूल मार्ग में किसी एक को चुनते हैं।

Haryana Violence: नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में हालात बेहद तनावपूर्ण है। गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में हालात फिलहाल तनावपूर्ण पर काबू में हैं । पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ अबतक 44 FIR दर्ज की है। साथ ही 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया है। वहीं राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई है।

नूंह हिंसा को लेकर महापंचायत

नूंह हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों को गुस्सा देखी जा रही है। हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर बुधवार की शाम 4 बजे मानेसर के भीसम दास मंदिर में एक बड़ी महापंचायत आयोजित की है। महापंचायत में मानेसर के सभी गांवों के लोग और हिंदू संगठनों से जुड़े सदस्य शामिल होंगे।

सीएम खट्टर की चेतावनी

 उधर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा में किसी बड़ी साजिश की आशंका जाहिर की है। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि  घटना में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, VHP ने बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा निकाली थी । यात्रा को उपद्रवियों ने रोकने की कोशिश की। जिससे VHP सदस्यों का गुस्सा भड़क गया । वहीं नूंह में भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम में भी फैल गई। गुरुग्राम के सेक्टर-57 में एक धार्मिक स्थल पर भीड़ ने हमला बोल दिया। हमले में इमाम की मौत हो गई। नूंह हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है।  

हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन

हरियाणा पुलिस लगातार तनावग्रस्त इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है। गुरुग्राम के बादशाहपुर में RAF के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। तनाव के मद्देनजर अन्य जिलों को अलर्ट जारी किया गया है। नूंह SP ने बताया कि अब तक 22 FIR दर्ज की गई हैं। जबकि 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं करीब 150 लोगों से पूछताछ की गई है। गुरुग्राम के ACP क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। यातायात पर कोई पाबंदी नहीं है। इलाके में इंटरनेट भी चालू है। ACP ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की । साथ ही किसी भी तरह की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर ‘112’ पर संपर्क करने की अपील की। 

मृतक होमगार्डों के जवानों को 57-57 लाख का मुआवजा

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा में जान गंवाने वाले दो होमगार्ड के परिजनों को 57-57 लाख का मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की है।

पत्थरबाजी में बच्चों के इस्तेमाल पर जांच की मांग

नूंह हिंसा के दौरान पत्थरबाजी के लिए बच्चों के कथित रूप से इस्तेमाल किए जाने की भी रिपोर्ट सामने आई हैं। पीटीआई के मुताबिक इसे लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने जांच की मांग की है।    

यूपी के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

नूंह हिंसा के बाद यूपी के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली और गौतम बुद्ध नगर पुलिस को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राजस्थान के भरतपुर में भी पुलिस अलर्ट पर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories