SM Krishna: ऐसे बहुत कम लोग ही होते है जिसके दुनिया छोड़ने पर लोग उन्हें याद करते है, और उनके कार्यों की हमेशा सराहना करते है। मालूम हो कि भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम SM Krishna ने कल दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबी बिमारी के ग्रसित एसएम कृष्णा का 92 साल में निधन हो गया। वहीं आज हिंदू रिति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसके बाद वह पंचत्तव में विलीन हो जाएंगे। गौरतलब है कि कृष्णा को सिलिकॉन वैली का जनक भी कहा जाता है। इसके अलावा उन्हें कर्नाटक के लिए कई ऐसे काम किए जिसकी वजह से दुनिया उन्हें हमेशा याद रखेगी।
आज होगा SM Krishna का अंतिम सरकार
पद्म विभूषण से सम्मानित एसएम कृष्णा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं राज्य में 3 दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान सभी स्कूल – कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक मंड्या जिले में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
5 चीजों के लिए हमेशा याद रहेंगे पद्म विभूषण से सम्मानित SM Krishna
बेंगलुरू को बनाया सबसे बड़ा IT HUB
गौरतलब है कि साल 1999 में SM Krishna ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पदभार संभाला था। जिसके बाद उन्होंने आईटी सेक्टर में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महज कुछ सालों में ही बेंगलुरु को आईटी का सबसे बड़ा केंद्र बना दिया। जिसको सिलिकॉन वैली के नाम से भी जाना जाता है। मालूम हो कि आज बेंगलुरू में दुनिया की लगभग सभी आईटी कंपनिया मौजूद है।
नए बेंगलुरु की रखी आधारशिला
बताते चले कि SM Krishna को नए बेंगलुरू के जनक के तौर पर भी देखा जाता है, जहां उन्होंने कई ऐसे कदम उठाएं जिससे भारत में कर्नाटक को अलग और विकसित राज्य के तौर पर देखा जाने लगा। अपने कार्याकाल के दौरान उनहोंने कर्नाटक को विकसित करने में कई ऐसे कदम उठाएं जिससे राज्यवासियों को काफी फायदा मिल रहा है।
बेंगलुरु इंटरनेशल एयरपोर्ट बनवाने में एसएम कृष्णा का बड़ा योगदान
मालूम हो कि केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए साल 2000 में मंजूरी दी गई थी। हालांकि यह साल 2008 में पूरा बनकर तैयार हो गया और इसका परिचालन शुरू किया गया। बताते चले कि एसएम कृष्णा ने इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। जहां अब रोजाना बड़ा संख्या में यात्री आते है।
बेंगलुरु मेट्रो की आधारशिला में भी SM Krishna का बड़ा हाथ
माना जाता है कि बेंगलुरु में मेट्रो का विस्तार करने में एसएम कृष्णा का बड़ा योगदान था। उन्होंने ही केंद्र में कर्नाटक में मेट्रो चलाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके मंजूरी के बाद साल 2011 में इस परिचालन शुरू हुआ।
निवेशकों को कर्नाटक आने का दिया निमंत्रण
गौरतलब है कर्नाटक में विकास के साथ- साथ कई बड़ी कंपनियों का निवेश से कर्नाटक को एक नाया आयाम मिला है। अपने कार्याकाल के दौरान एसएम कृष्णा ने देश की बड़ी- बड़ी कंपनियों को कर्नाटक के लिए निवेश के लिए आमंत्रित किया था।