Weather News:हिमाचल से लेकर कश्मीर तक ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार रोहतांग के साथ बारालाचा, सेवन सिस्टर पीक , हनुमान टिब्बा सहित अन्य इलाकों में भी ताजा हिमपात हुआ हैं.मौसम के बदले तेवरों से समूची घाटी में ठंडी हवाएं चल रही है. वहीं मौसम विभाग केन्द्र शिमला ने उच्च पर्वतीय भागों में बारिश और हिमपात कि आशंका जताई है. वहीं पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा हुआ है.मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 दिसंबर तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. वहीं 16 दिसंबर से फिर बर्फबारी कि संभावना है.17 दिसंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान है. राजधानी शिमला और आस- पास इलाकों में धूप खिलाने के साथ बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार
पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा हुआ है.राजधानी दिल्ली में आज का न्यूतम तापमान 7 डिग्री है. 12 से 17 दिसंबर के बीच दिल्ली में न्यूतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है.
इन इलाकों में बारिश हो सकती है
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु , केरल , कर्नाटक ,पूर्वी असम , अरूणाचल प्रदेश नागालैंड में भी बारिश कि संभावना है. वहीं मैदानी इलाकों में दिल्ली , हरियाणा , यू.पी , बिहार झारखंड के कुछ हिस्सों में कोहरा पड़ सकता है.
यू.पी में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के लखनऊ केन्द्र के अनुसार यू.पी में आज भी मौसम शुष्क रहेगा.लेकिन अब कई जगह पर कोहरा परेशान करेगा. अलग- अलग जगहों पर कोहरा देखने को मिल सकता है.वहीं पूर्वी यू.पी में भी कोहरा पड़ सकता है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।