Home ख़ास खबरें Earthquake News: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लगे भूकंप...

Earthquake News: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लगे भूकंप के तेज झटके, 6.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake News: देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर आए बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

0

Earthquake News: देश की राजधानी दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दोपहर करीब 2:25 बजे ये झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर आए बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।

ये झटके दो बार महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 2 बजकर 25 मीनट पर महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 4.6 माई गई। जबकि, दूसरा झटका 6.2 तीव्रता के साथ दोपहर 2 बजकर 53 मीनट पर महसूस किया गया। भूकंप के झटके कई राज्यों में महसूस किए गए।

6.2 मापी गई तीव्रता

दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की पुष्टि की है। क्योंकि भूकंप का केंद्र नेपाल में था, इस वजह से नेपाल के साथ लगते राज्यों और उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप झटके महसूस किए गए।

कैसे मापा जाता है भूकंप?

भूकंप के आकार की गणना के लिए रिक्टर पैमाने का उपयोग किया जाता है। रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल को इसी नाम से जाना जाता है। भूकंप मापने के लिए रिक्टर स्केल का उपयोग किया जाता है, जो 1 से 9 तक होता है। भूकंप के दौरान, पृथ्वी के भीतर से निकलने वाली ऊर्जा की मात्रा के जरिए इसे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप की तीव्रता का पता चलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version