Home ख़ास खबरें Sunita Kejriwal: हरियाणा चुनाव से पहले AAP का बड़ा दांव, मुफ्त बिजली...

Sunita Kejriwal: हरियाणा चुनाव से पहले AAP का बड़ा दांव, मुफ्त बिजली से लेकर शिक्षा तक, लॉन्च की 5 गारंटी; जानें पूरी डिटेल

Sunita Kejriwal: हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

0
Sunita Kejriwal
Sunita Kejriwal

Sunita Kejriwal: हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है इसके लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता के बीच जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे है और उनकी दिक्कतों को सुन रहे है। वहीं आज आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा दाव खेलते हुए चुनाव से पहले हरियाणा के लोगों के लिए 5 गारंटी का ऐलान किया है गौरतलब है कि इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल भी मौजूद रही।

पार्टी ने लॉन्च की 5 गारंटी

दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 5 गारंटी लॉन्च कीं। AAP ने मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा,

सभी माताओं और बहनों को प्रति माह 1,000 रुपये, हर युवा को रोजगार देने का वादा किया है। हरियाणा चुनाव से पहले यह आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव माना जा रहा है।

सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा?

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के सीएम, मेरे पति अरविंद केजरीवाल ‘हरियाणा के लाल’ हैं। मेरी उनसे शादी 1994 में हुई थी। अरविंदजी का परिवार उस समय हिसार में रहता था। बहुत ही साधारण परिवार। उनके पिता हिसार में काम करते थे, जहाँ उनका पालन-पोषण और अध्ययन हुआ। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये लड़का देश की राजधानी पर राज करेगा।

यह कोई छोटी बात नहीं है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. अरविंदजी का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उस दिन ‘जन्माष्टमी’ थी। ये महज़ संयोग नहीं है। मुझे लगता है कि ईश्वर अवश्य चाहता है कि वह कुछ करे

Exit mobile version