Supreme Court: आम आदमी पार्टी सहित14 विपक्षी पार्टियों ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में 5 अप्रैल को सुनवाई होनी है। 14 विपक्षी पार्टियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस के सामने मामला रखा। वहीं, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा भी आज सुप्रीम कोर्ट के बाहर नजर आए। इस दौरान वे लिस्ट दिखा रहे थे, जिसमें 14 विपक्षी पार्टियों के नाम हैं।
14 पार्टियों ने दायर की याचिका (Supreme Court)
वहीं, आप सांसद राघव चड्ढा ने एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि- ‘ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के घोर, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक दुरुपयोग के खिलाफ आज 14 राजनीतिक दलों ने सर्वोच्च न्यायालय में एक संयुक्त याचिका दायर की। आप असहमति को जितना कुचलेंगे, वह उतनी ही जोर से बढ़ेगी।’
⚡️Today, 14 political parties file a joint petition in Hon’ble Supreme Court against the blatant, unconstitutional and undemocratic misuse of central agencies like the ED, CBI. The more you crush dissent, the louder it shall grow. pic.twitter.com/xnFUpKi5rn
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 24, 2023
विपक्ष के नेताओं को बनाया जा रहा निशाना
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डी. वाई चंद्रचूड़ के सामने याचिका का उल्लेख किया। विपक्ष के नेता शीर्ष अदालत से केंद्रीय जांच एजेंसियों और निचली अदालतों को गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत देने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश देने का आग्रह कर रहे हैं। मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस के सामने कहा कि- ‘हम किसी लंबित मामले में दखल की मांग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट गिरफ्तारी और बेल पर दिशा-निर्देश तय करे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सजा पर भड़की कांग्रेस, Renuka Chowdhury बोली- ‘मैं भी करूंगी मानहानि का केस’
ये 14 पार्टी हैं शामिल
भारत राष्ट्र समिति, आम आदमी पार्टी, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, नेशनल कॉन्फ्रेंस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम शामिल है।