Supreme Court Collegium: 73 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। खबरों की मानें तो न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने स्थापना दिवस की शुरूआत की है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से ही जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। केन्द्र सरकार ने 5 जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ करते हुए कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगा दी है।
जजो की नियुक्ति का रास्ता साफ
इस दौरान कुछ जजो का भी प्रमोशन किया इनमें पंकज मिथल (राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), संजय करोल (पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), पीवी संजय कुमार (मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश) और मनोज मिश्रा (इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। खबरों की मानें तो मुख्य न्यायाधीश (CJI) धनंजय वाई चंद्रचूड़ इन सभी जजो को शपथ सोमवार को दिला सकते हैं।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें, 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए पांच न्यायाधीशों सिफारिश की गई थी। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र सरकार से सवाल पूछा था कि, आखिर इस मामले में इतनी देरी क्यों हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में CJI समेत 34 न्यायाधीशों की नियुक्ति होनी है। इनमें से 27 न्यायाधीशों की नियुक्ति पहले से ही हो चुकी है। अब 5 न्यायाधीशों की नियुक्ति का मामला भी साफ हो चुका है। इन सभी जजो को हाईकोर्ट से प्रमोट किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।